Saturday, December 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. सामंथा को मिला उनका पहला अंतर्राष्ट्रीय प्रोजेक्ट 'अरेंजमेंट ऑफ लव', निभाएंगी ये खास किरदार

सामंथा को मिला उनका पहला अंतर्राष्ट्रीय प्रोजेक्ट 'अरेंजमेंट ऑफ लव', निभाएंगी ये खास किरदार

अपने इंटरनेशनल प्रोजेक्ट के लिए सामंथा ने कमर कस ली है। इस फिल्म में तमिल अभिनेत्री एक समलैंगिक महिला के किरदार में होंगी।

Written by: India TV Entertainment Desk
Published : November 27, 2021 17:41 IST
Samantha
Image Source : INSTAGRAM/SAMANTHA  सामंथा को मिला उनका पहला अंतर्राष्ट्रीय प्रोजेक्ट 'अरेंजमेंट ऑफ लव'

Highlights

  • सामंथा 'द फैमिली मैन 2' वेब सीरीज में एक टेररिस्ट के किरदार में थीं।
  • हिंदी के दर्शक 'द फैमिली मैन 2' से पहले उनकी डब फिल्मों के जरिए भी सामंथा से रू-ब-रू हो चुके हैं।

 अमेजन प्राइम वीडियो की चर्चित वेब सीरीज द फैमिली मैन 2 में विलेन का किरदार निभाने वाली अभिनेत्री सामंथा के सितारे इन दिनों बुलंद हैं। उनके चाहने वाले उन्हें रुपहले पर्दे पर देखने के लिए बेताब हो रहे हैं।

साउथ स्टार सामंथा रूथ प्रभु फीचर फिल्म 'अरेंजमेंट ऑफ लव' की कास्ट में शामिल हो गई हैं। वैराइटी डॉट कॉम की रिपोर्ट के अनुसार, फिल्म का निर्देशन बाफ्टा विजेता वेल्श निर्देशक फिलिप जॉन करेंगे, जिन्होंने 'डाउटन एबे' और 'द गुड कर्मा हॉस्पिटल' भी बनाई हैं। फिल्म सुनीता ताती के भारतीय संगठन गुरु फिल्म्स द्वारा निर्मित है।

तेलुगु और तेलुगु दोनों भाषा उद्योगों में सक्रिय, सामंथा के पास एस.एस. राजामौली की 'ईगा', 'सुपर डीलक्स', 'जनथा गैरेज' और 'मेर्सला' शामिल हैं।

सिंगापुर की मैजिक ऑवर फिल्म्स के समीर सरकार कार्यकारी निर्माता के रूप में इस परियोजना में शामिल हुए हैं।

'अरेंजमेंट ऑफ लव' भारतीय लेखक टिमरी एन. मुरारी द्वारा जॉन और ब्रिटिश श्रीलंकाई अभिनेता निम्मी हरसगामा द्वारा इसी शीर्षक के बेस्टसेलिंग 2004 के उपन्यास का एक रूपांतरण है, जिन्होंने दीपा मेहता की 'फनी बॉय' में महिला प्रधान भूमिका निभाई थी।

फिल्म की शूटिंग अगस्त, 2022 में शुरू होने की उम्मीद है।

(आईएएनएस इनपुट के साथ)

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement