Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. सामंथा अक्किनेनी ने कहा- कोविड 19 की वजह से वो और उनका डॉग दोनों तनाव में हैं

सामंथा अक्किनेनी ने कहा- कोविड 19 की वजह से वो और उनका डॉग दोनों तनाव में हैं

अक्किनेनी का कहना है कि वह और उनका पालतू 'हैश' कोविड-19 ब्लूज यानी तनाव का सामना कर रहे हैं।

Written by: India TV Entertainment Desk
Published : July 10, 2020 14:43 IST
सामंथा अक्किनेनी 
Image Source : INSTAGRAM/SAMANTHA AKKINENI सामंथा अक्किनेनी 

हैदराबाद: दक्षिणी स्टार सामंथा अपने पालतू कुत्ते हैश की तस्वीर सोशल मीडिया पर साझा की, अक्किनेनी का कहना है कि वह और उनरा पालतू 'हैश' कोविड-19 ब्लूज यानी तनाव का सामना कर रहे हैं। उन्होंने अपने पालतू हैश की तस्वीर इंस्टाग्राम पर साझा की, जिसमें उनका पालतू सीढ़ी पर सोता नजर आ रहा है।

शेयर तस्वीर को उन्होंने कैप्शन देते हुए कहा, "हमें कोविड ब्लूज का सामना करना पड़ रहा है। आप लोग कैसे हैं? मैं बस आपको याद दिलाना चाहती हूं कि आप बहुत अच्छे हैं और आप लोग बहुत अच्छा कर रहे हैं। आगे सब ठीक होगा।"

सामंथा ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर अपनी एक तस्वीर साझा की है जिसमें उन्हें एक ब्राइट ब्लू-ब्लैक टाई-डाई टी-शर्ट में देखा जा सकता है जिसे उन्होंने ब्लैक पैंट के साथ शेयर किया है।

तस्वीर के कैप्शन में अभिनेत्री लिखती हैं, "जब दो लोग आपसे कहते हैं कि उनके पास बिल्कुल ऐसी ही टी-शर्ट है जैसा कि आपने पहन रखी है, एक 40 साल का आदमी और दूसरा एक चार साल का लड़का.तो, बहुत खूब। मैंने वाकई में फैशन के साथ तालमेल बनाकर रखा है।"

सामंथा आखिरी बार तेलुगू फिल्म 'जानू' में नजर आई थीं। आने वाले समय में वह विजय सेतुपति अभिनीत 'काठुवाकुला रेंडू काधल' में दिखेंगी जिसमें नयनतारा भी हैं। विग्नेश शिवा इसके निर्देशक हैं।

(आईएएनएस इनपुट के साथ)

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement