Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. आखिर किसने सलमान को बनाया ‘सुपरस्टार सलमान खान’

आखिर किसने सलमान को बनाया ‘सुपरस्टार सलमान खान’

सलमान खान इन दिनों अपनी हाल ही में रिलीज हुई फिल्म ‘सुल्तान’ की सफलता का जश्न मना रहे हैं। फिल्म को दर्शकों से काफी सराहना हासिल हुई है। सलमान खान ने कहा है कि पर्दे पर उनका व्यक्तित्व कुछ और नहीं वरन...

India TV Entertainment Desk
Updated : July 18, 2016 14:33 IST
salman
salman

मुंबई: बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान इन दिनों अपनी हाल ही में रिलीज हुई फिल्म ‘सुल्तान’ की सफलता का जश्न मना रहे हैं। फिल्म को दर्शकों से काफी सराहना हासिल हुई है। सलमान खान ने कहा है कि पर्दे पर उनका व्यक्तित्व कुछ और नहीं वरन उनके माता-पिता, भाई-बहनों और मित्रों के जीवन के विभिन्न पहलुओं का मेल भर है। ‘सुल्तान’ के अभिनेता सलमान ने कहा कि वह अपने परिवार के बिना अधूरे हैं और वास्तव में अपने परिवार के कारण ही वह स्टार हैं।

इसे भी पढ़े:- 

अभिनेता ने संवाददाताओं से कहा, “मेरा व्यक्तित्व बहुत हद तक मेरे भाईयों, बहनों, मेरे पिता, मेरी मां और कुछ दोस्तों के व्यक्तित्व का हिस्सा है। घर में जो कुछ भी होता है, जो हंसी-मजाक होते हैं उसे मैं फिल्मों और टीवी के माध्यम से व्यक्त कर सकता हूं और आप उन चीजों को देखकर सलमान खान की छवि गढ़ते हैं।“

रविवार की शाम भारतीय टेनिस स्टार सानिया मिर्जा की आत्मकथा ‘एस अगेंस्ट ऑड्स’ के विमोचन के अवसर पर उन्होंने कहा, लेकिन सोहेल खान, अरबाज, अर्पिता, अलविरा, सलीम, सलमा के बिना यह सलमान खान अधूरा है। अगर ये लोग उसके जीवन में नहीं होते तो सलमान खान जैसा कोई व्यक्तित्व नहीं होता।

‘बजरंगी भाईजान’ के स्टार खुद को सौभाग्यशाली मानते हैं क्योंकि उनके प्रियजन उनका समर्थन करते हैं। खासकर ऐसे समय में जब वह ऐसे लोगों को देखते हैं जो अपने परिवार की मदद के बिना फिल्म जगत में कुछ करने में लगे हुए हैं।

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement