Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. फोर्ब्स इंडिया 2018: कमाई के मामले में सलमान खान हैं सबसे ऊपर, दीपिका ने प्रियंका को पीछे छोड़ा

फोर्ब्स इंडिया 2018: कमाई के मामले में सलमान खान हैं सबसे ऊपर, दीपिका ने प्रियंका को पीछे छोड़ा

बॉलीवुड के दबंग खान सलमान सिर्फ बॉलीवुड और बॉक्स ऑफिस के ही भाई नहीं है बल्कि फोर्ब्स मैगजीन में भी वह टॉप पर हैं। फोर्ब्स की तरफ से जारी की गई लिस्ट में सलमान खान अमीर भारतीय सेलिब्रिटीज की लिस्ट में सबसे ऊपर हैं। 

Written by: India TV Entertainment Desk
Published : December 05, 2018 13:38 IST
फोर्ब्स इंडिया 2018
फोर्ब्स इंडिया 2018

नई दिल्ली: बॉलीवुड के दबंग खान सलमान सिर्फ बॉलीवुड और बॉक्स ऑफिस के ही भाई नहीं है बल्कि फोर्ब्स मैगजीन में भी वह टॉप पर हैं। फोर्ब्स की तरफ से जारी की गई लिस्ट में सलमान खान अमीर भारतीय सेलिब्रिटीज की लिस्ट में सबसे ऊपर हैं। फोर्ब्स के मुताबिक सलमान की इस साल की कमाई 253.25 करोड़ की कमाई है। सलमान लगातार 3 साल से इस रैंक पर कायम है। इस साल उनकी तीन फिल्म टाइगर जिंदा है और रेस 3 की कलेक्शंन टीवी अपीयरेंस और ब्रैंड एंडोर्समेंट्स की वजह से उनकी कमाई सबसे नंबर वन पर बनी हुई है।

वहीं इस लिस्ट में दूसरी पायदान पर क्र‍िकेटर विराट कोहली काबिज हैं। उनकी इस साल की कमाई 228 करोड़ के करीब आंकी गई है। वहीं तीसरे नंबर पर इन दिनों हिट फिल्मों का पर्याय बन गए अक्षय कुमार हैं। उनकी इस साल की कमाई 185 करोड़ रुपये रही है। वहीं पिछले एक साल में कोई भी फिल्म नहीं देने वाले शाहरुख खान 13वीं पोजिशन पर हैं। उनकी आय इस साल में 56 करोड़ बताई जा रही है जो पिछले साल की तुलना में 33 प्रतिशत कम है। 

वहीं अगर एक्‍ट्रेसेज की बात करें दीपिका पादुकोण टॉप पर हैं, हालांकि ओवरऑल लिस्ट में उनको करीब 113 करोड़ की कमाई के साथ चौथी पोजिशन मिली है। वहीं हॉलीवुड में काम करने की वजह से उनकी तुलना अक्‍सर प्र‍ियंका चोपड़ा से होती है लेकिन इस साल कमाई में वह पूर्व मिस वर्ल्‍ड से कहीं आगे हैं। लिस्‍ट में प्र‍ियंका की इस साल की कमाई 18 करोड़ बताई गई है और वह 49वें पायदान पर हैं। इसके अलावा इस लिस्‍ट में आलिया भट्ट, ऐश्‍वर्या राय, सचिन तेंदुलकर जैसे सितारों को भी जगह मिली है।

प्रियंका-निक को आशीर्वाद देने पहुंचे पीएम नरेंद्र मोदी, देखिए तस्वीरें और वीडियो 

पीएम मोदी ने प्रियंका चोपड़ा-निक जोनस को दिया वही गिफ्ट, जो विराट-अनुष्का को दिया था 

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement