नई दिल्ली- सलमान खान की फिल्म 'प्रेम रतन धन पायो' के लिए लोगों की दीवानगी देखने को साफ मिल रही है। इसका एक और उदाहरण पेश हुआ है यूट्यूब पर जहां पर इसके ट्रेलर को तीन दिनों के अंदर 70 लाख बार देखा जा चुका है और जो अपने आप में एक रिकॉर्ड है। सूरज बड़जात्या द्वारा निर्देशित इस फिल्म को लोगों को बेसब्री से इंतजार है और जब से बजरंगी भाईजान को बॉक्स आफिस पर आपार सफलता हासिल हुई है तब से लोगों में सलमान की अगली फिल्म के लिए उत्सुकता और बढती हुई देखी गई है। फिल्म ने यूट्यूब में व्यूज के मामले में अब तक की भारत में सभी बड़ी फिल्मों को पीछे छोड़ दिया है।
ये भी पढ़ें- 10 अक्टूबर को रिलीज़ होगा 'प्रेम रतन धन पायो' का म्यूज़िक
इस महीने दशहरा पर रिलीज होने वाली शाहिद कपूर और आलिया भट्ट स्टारा 'शानदार' के ट्रेलर ने पहले 7 दिनों में 50 लाख व्यूज हासिल किये थे हालांकि अब रिलीज के एक महीने बाद ये 95 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है।
पिछले साल रिलीज हुई आमिर खान की ब्लॉकबस्टर फिल्म 'पीके' को भी एक हफ्ते लगे थे 50 लाख व्यूज हासिल करने के लिए।
दक्षिण भारत की बाहुबली को भी हफ्ता भर लगा थी 50 लाख व्यूज हासिल करने के लिए।
करण मल्होत्रा द्वारा निर्देशित और अक्षय कुमार-सिद्धार्थ मल्होत्रा स्टारर 'ब्रदर्स' को 10 दिन लगे थेे 50 लाख व्यूज हासिल करने के लिए। अभी अगर आप ट्रेलर को देखते है तब ब्रदर्स के व्यूज 1 करोड़ से ज्यादा हो चुके हैं।
सलमान खान की ही बजरंगी भाईजान के ट्रेलर को अब तक 61 लाख बार ही देखा गया है। हालांकि इससे कोई फर्क नहीं पड़ता क्योंकि फिल्म की बाक्स आफिस पर विजय गाथा सब कुछ बयां कर देती हैैं।
अगली स्लाइड में देखिए प्रेम रतन धन पायो के कुल व्यूज भी पढ़ें-