
नई दिल्ली: बॉलीवुड के दबंग सलमान खान इन दिनों अपनी आगामी फिल्म 'ट्यूबलाइट' को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। फिलहाल वह अपनी इस फिल्म के प्रमोशन में जुटे हुए हैं। इसके लिए वह कई रियलिटी शोज और इवेंट में नजर आ रहे हैं। इस दौरान वह संवाददाताओं से काफी खुलकर बातें कर रहे हैं। लेकिन हाल ही में बातचीत के दौरान उन्होंने कुछ ऐसा कह दिया है जिससे सभी हैरान रह गए हैं। वैसे तो सलमान अपनी किसी भी बात को कहने में हिचकिचाते नहीं हैं, लेकिन इस बार उन्होंने अपने करीबी दोस्त और सुपरस्टार आमिर खान को लेकर बड़ बयान दे दिया है। जिससे जानने के बाद शायद आप भी दंग रह जाएंगे। दरअसल सलमान का कहना है कि वह इस बात का पूरा ध्यान रखेंगे कि आमिर फिर से किसी के साथ शादी न कर लें।
इस बात को सभी वाकिफ है कि सलमान को मोस्ट एलिजेबल बैचलर माना जाता है। उनसे शादी करने के लिए हमेशा ही लड़कियों की लाइनें लगी रहती हैं, वहीं कई अदाकाराओं के साथ उने अफेयर्स की खबरें भी आईं लेकिन किसी के भी साथ शादी तक बात नहीं पहुंच पाई। इसे लेकर आमिर ने कुछ वक्त पहले ही कहा था कि वह सलमान के हाथ-पैर बांधकर उनसे शादी करवाएंगे। अब दबंग खान ने आमिर के इस बयान का करारा जवाब दिया है। सोनाक्षी ने दिया कंगना और परिणीति को तगड़ा झटका, अब करेंगी ‘सर्कस’
सलमान से जब आमिर के बयान के बारे में सवाल किया गया तो इस पर उनका कहना था कि, "हां मैंने भी पढ़ा था कि आमिर ने मेरे बारे में ऐसा कुछ कहा है। इसके जवाब में मैंने फैसला किया है कि मैं उनके हाथ पैर बांधकर रखूंगा ताकि वो अब तीसरी शादी न कर लें।"
अगली स्लाअड में भी पढ़ें:-