नयी दिल्ली: सुपर डुपर हिट फ़िल्म बजरंगी भाईजान ने करोड़ों कमाए और इसके कलाकारों ख़ासकर सलमान ख़ान ने तो अपनी शौहरत के झंडे पाकिस्तान तक में गाड़ दिए थे लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि इस फ़िल्म के हीरो के किरदार के लिए सलमान ख़ान नहीं बल्कि कोई और बॉलीवुड एक्टर पहली पसंद था।
पूर्व फ़िल्म प्रोड्यूसर और फ़िल्म समीक्षक जयप्रकाश चौकसे के अनुसार बेहद सफल फ़िल्म बाहुबली के निर्देशक और पटकथा लेखक एसएस राजामौली बजरंगी भाईजान की पटकथा लेकर सबसे राकेश रोशन के पास गए थे। वह चाहते थे कि ऋतिक रोशन बजरंगी भाईजान की भूमिका करें क्योंकि उनके ज़हन में बजरंगी किरदार के लिए ऋतिक का ही चेहरा था। लेकिन ऋतिक के पिता निर्माता निर्देशक राकेश रोशन ने उन्हें वो क़ीमत नहीं दी जो वो मांग रहे थे। इसके बाद राजामौली स्क्रिप्ट लेकर सलमान ख़ान के पास चले गए जिन्होंने उन्हें ख़ुशी ख़ुशी मुंहमांगी राशि दे दी।
राकेश रोशन को बॉलीवुड में कंजूस माना जाता है और उनकी इस आदत के कारण न सिर्फ़ उनके हाथ से सोने की चिड़िया फ़ुर्र हो गई बल्कि उनके बेटे की सितारा हैसियत को भी छक्का लग गया वर्ना आज वह सलमान से बड़े बिकाऊ एक्टर हो गए होते।
आपको बता दें कि बाहुबली के लेखक की लिखी फ़िल्म 'आरंभ' रिलीज़ होने वाली है। दरअसल ये मूवी संभवत: बाहुबली के पहले बन चुकी थी लेकिन बाहुबली की अपार सफलता के बाद इसे हिंदुस्तानी में डब करके प्रदर्शित किया जा रहा है।