Tuesday, December 24, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. ऐश्वर्या की ‘ऐ दिल है मुश्किल’ के बारे में सलमान ने किया यह कॉमेंट

ऐश्वर्या की ‘ऐ दिल है मुश्किल’ के बारे में सलमान ने किया यह कॉमेंट

मुंबई: सलमान खान और ऐश्वर्या राय की प्रेम कहानी अब भले ही गुजरे जमाने की बात हो, लेकिन जब भी किसी मामले में इनका जिक्र एक साथ होता है तो वह फिल्म इंडस्ट्री की एक

IndiaTV Hindi Desk
Published : September 03, 2016 16:10 IST
सलमान खान और ऐश्वर्या...
सलमान खान और ऐश्वर्या राय बच्चन।

मुंबई: सलमान खान और ऐश्वर्या राय की प्रेम कहानी अब भले ही गुजरे जमाने की बात हो, लेकिन जब भी किसी मामले में इनका जिक्र एक साथ होता है तो वह फिल्म इंडस्ट्री की एक बड़ी खबर बन जाती है। इस बार भी मामला कुछ ऐसा ही है। एक तरफ तो बॉलीवुड के तमाम सितारे ऐश्वर्या राय और रनबीर कपूर की फिल्म ‘ऐ दिल है मुश्किल’ के टीजर की तारीफ कर रहे हैं, वहीं सुपरस्टार सलमान ने अभी तक इसे नहीं देखा है। सलमान खान से हाल ही में पूछा गया था कि क्या ऐश्वर्या की नई फिल्म का टीजर उन्होंने देखा, तो उनका जवाब ना में था।

इसे भी पढ़े:-

‘ऐ दिल है मुश्किल’ का टीजर इसी हफ्ते की शुरुआत में रिलीज किया गया था और सभी लोगों ने इसे काफी पसंद भी किया। इस मूवी में ऐश्वर्या राय बच्चन, रनबीर कपूर, अनुष्का शर्मा और फवाद खान मुख्य भूमिकाओं में हैं। इसका टीजर देखकर तो यही लगता है कि करण जौहर का रोमांस वाला फॉर्मूला हमेशा काम करता है।

दो मिनट से भी कम समय के इसके टीजर में ऐश्वर्या और रनबीर के बीच काफी हॉट इंटिमेट सीन भी दिखाया गया है। इस सीन ने काफी लोगों का ध्यान खींचा है। जाहिर-सी बात है इसीलिए ऐश्वर्या के एक्स सलमान से टीजर के बारे में सवाल किया गया था। बताया जाता है कि इसके जवाब में सलमान ने कहा, ‘मैंने तो इसे नहीं देखा, क्या आपने देखा है? मुझे बताइए कि टीजर कैसा था।’

हालांकि ताजा खबरों के मुताबिक अब सलमान ने टीजर देख लिया है और ऐश्वर्या की भूमिका से बेहद खुश हैं। एक एंटरटेनमेंट पोर्टल के मुताबिक सलमान से जब इस टीजर के बारे में पूछा गया तो उनका कहना था, ‘वह बेहद खूबसूरत हैं।

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement