Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. Forbes 2016: शाहरुख को पछाड़ कमाई के मामले में सबसे आगे सलमान खान

Forbes 2016: शाहरुख को पछाड़ कमाई के मामले में सबसे आगे सलमान खान

हाल ही में फोर्ब्स ने सबसे धनवान हस्तियों की लिस्ट जारी कि है। बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान ने फोर्ब्स इंडिया सेलिब्रिटी 100 की सूची में 2016 के सबसे ज्यादा कमाऊ सेलिब्रिटी के तौर पर शाहरुख खान को पीछे छोड़कर पहले नंबर की जगह ले ली है।

India TV Entertainment Desk
Published : December 23, 2016 20:21 IST
forbes
forbes

मुंबई: सिनेमाजगत के सितारों जिस तरह से आज कल अपनी हर फिल्म के रकम की मांक कर रहे हैं, उससे तो इस बात अंदाजा लगाना काफी मुश्किल हो जाता है कि इनकी कमाई कितनी होगी। लेकिन हाल ही में फोर्ब्स ने सबसे धनवान हस्तियों की लिस्ट जारी कि है। बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान ने फोर्ब्स इंडिया सेलिब्रिटी 100 की सूची में 2016 के सबसे ज्यादा कमाऊ सेलिब्रिटी के तौर पर शाहरुख खान को पीछे छोड़कर पहले नंबर की जगह ले ली है।

इसे भी पढ़े:-

सलमान की सालाना अनुमानित आय करीब 270.33 करोड़ रुपये है। सूची में अन्य बड़े नामों में विराट कोहली, अभिनेता अक्षय कुमार और एम एस धोनी शामिल हैं। हालांकि शोहरत के मामले में सलमान खान दूसरे नंबर पर रह गए और इस मामले में क्रिकेटर कोहली अव्वल रहे।

फोर्ब्स इंडिया द्वारा जारी पांचवी सबसे अमीर 100 सेलिब्रिटियों की सूची में वरीयता का आंकलन 2 मानदंडों पर किया गया है। इनमें अक्टूबर 2015 से सितंबर 2016 के बीच मनोरंजन आधारित आय और प्रसिद्धि का आंकलन किया गया।

पत्रिका ने सलमान के पहले नंबर पर काबिज होने के लिए 2015 में आई उनकी फिल्म ‘प्रेम रतन धन पायो’ और 2016 में ‘सुल्तान’ की बड़ी सफलता को वजह बताया। फोर्ब्स इंडिया के अनुसार सलमान की अनुमानित कुल आय शीर्ष 100 सेलिब्रिटियों की कुल दौलत का 9.84 प्रतिशत है।

इस मामले में दूसरे नंबर पर रहे शाहरुख ने 221.75 करोड़ रुपये की कमाई की है और प्रसिद्धि के मामले में तीसरा स्थान हासिल किया है सालाना 203.03 करोड़ रुपये की आय और शोहरत के मामले में 11वें पायदान पर रहने के साथ अक्षय कुमार सूची में चौथे स्थान पर आ गये हैं। इसमें उनकी फिल्मों ‘एयरलिफ्ट’, ‘रुस्तम’ और ‘हाउसफुल 3’ की सफलता का योगदान है और विज्ञापनों से अर्जित कमाई भी शामिल है।

महेंद्र सिंह धोनी की अनुमानित कमाई 122.48 करोड़ रुपये है और प्रसिद्धि के मामले में उनका चौथा स्थान है। दिसंबर 2014 में टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले चुके धोनी इस साल अपने जीवन पर आई फिल्म की सफलता से अधिक मशहूर हुए।

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement