नई दिल्ली: साल 2003 की सुपरहिट फिल्म 'तेरे नाम' (Tere Naam) को रिलीज हुए भले ही 16 साल बीत चुके हैं, लेकिन सलमान खान (Salman Khan) और भूमिका चावला (Bhumika Chawla) की दमदार एक्टिंग लोग आज भी नहीं भूले हैं। सलमान की हेयरस्टाइल हो या फिर गानें, लोग इस फिल्म के दीवाने हो गए थे। इसे सतीश कौशिक (Satish Kaushik) ने डायरेक्ट किया था और अब एक बार फिर 'दबंग खान' उनके साथ काम करने जा रहे हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो सलमान की फिल्म 'भारत' (Bharat) में छोटा-सा रोल प्ले करने वाले सतीश कौशिक 'कागज' (Kaagaz) को डायरेक्ट कर रहे हैं। इसमें पंकज त्रिपाठी (Pankaj Tripathi) लीड रोल में हैं, लेकिन इस फिल्म में आपको सलमान खान भी एक्टिंग करते दिखाई देंगे। खास बात यह भी है कि 'तेरे नाम' फिल्म के बाद सतीश 'कागज' से निर्देशन में वापसी कर रहे हैं।
यह भी बताया जा रहा है कि 'कागज' फिल्म की स्क्रिप्ट सुनते ही सलमान ने तुरंत इसमें दिलचस्पी दिखाई और जब सतीश ने उनसे मूवी को प्रेसेंट करने के लिए पूछा तो उन्होंने फौरन हां कह दिया। यह फिल्म सलमान खान के प्रोडक्शन हाउस के बैनर तले रिलीज होगी। 'कागज' फिल्म सच्ची घटना पर आधारित है। इसकी शूटिंग उत्तर प्रदेश के कई लोकेशन्स पर की जा रही है।
वहीं, 'तेरे नाम' के सीक्वल के बारे में पूछने पर सतीश ने बताया कि वह भी इस बारे में सोच रहे हैं, लेकिन फिलहाल इस पर काम शुरू नहीं हुआ है। आपको बता दें कि सतीश कौशिक ने 'हम आपके दिल में रहते हैं', 'मुझे कुछ कहना है' और 'रूप की रानी चोरों का राजा' जैसी फिल्में डायरेक्ट की हैं। इसके अलावा उन्होंने एक्टिंग के क्षेत्र में भी सफलता हासिल की है। वह 1987 में रिलीज हुई सुपरहिट फिल्म 'मिस्टर इंडिया' में 'कैलेंडर' और 'दीवाना मस्ताना' में 'पप्पू पेजर' का दमदार किरदार निभाने के लिए जाने जाते हैं।
वहीं, सलमान की बात करें तो हाल ही में उनकी फिल्म 'भारत' रिलीज हुई थी, जिसने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई की। अब वह आलिया भट्ट (Alia Bhatt) के साथ 'इंशाअल्लाह' (Inshallah) में नजर आएंगे। इसके अलावा वह 'दबंग 3' (Dabangg 3) और 'किक 2' (Kick 2) में भी दिखाई देंगे।
ये भी पढ़ें-
नाना पाटेकर को Me Too मामले में क्लीन चिट दिए जाने के खिलाफ याचिका दर्ज करेंगी तनुश्री दत्ता
दूसरी बार पिता बने शोएब अख्तर, नहीं करुंगा फोटो शेयर, अपने बेटे को तैमूर नहीं बनाना चाहता