नई दिल्ली: बॉलीवुड के दबंग सलमान खान इन दिनों अपनी आगामी फिल्म 'ट्यूबलाइट' के प्रमोशन में काफी व्यस्त हैं। इसी के सिलसिले में फिलहाल में कई रियलिटी शोज और इवेंट में नजर आ रहे हैं। इस दौरान वह मीडिया के साथ खूब बातचीत कर रहे हैं और हर मुद्दे पर खुलकर अपने विचार भी सामने रख रहे हैं। वह कई बार काफी मस्ती और मजाक के मूड में नजर आते हैं तो काफी बार उन्हें बेहद गंभीर अंदाज में देखा जा रहा है। इसी बीच हाल ही में उन्होंने भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव को लेकर भी अपने वितार बताए हैं। हाल में जब संवाददाताओं ने सलमान से भारत और पाकिस्तान के मुद्दे पर अपनी राय रखने के लिए कहा तो, इस पर दबंग खान ने जवाब देते हुए कहा है कि, "जो लोग भारत और पाकिस्तान के बीच युद्ध चाहते हैं सबसे पहले उन्हें युद्ध के लिए भेज देना चाहिए ताकी उन्हें इसका असली मतलब समझ आ सके।"
आगे उन्होंने कहा, "जब भी युद्ध होता है दोनों ही तरफ के लोग मारे जाते हैं और बाद में उन शहीदों के परिवारवाले अपने बेटे, पिता और पति को खोकर जिंदगीभर के लिए बेबस हो जाते हैं। उनका कहना है कि, "जो भी युद्ध करने का ऐलान करते हैं सबसे पहले उन्हीं के हाथों में बंदूकें पकड़ाकर सीमा पर खड़ा कर देना चाहिए। इसके बाद जब उनके हाथ पैर कांपने लगेंगे तभी उन्हें युद्ध का असली मतलब समझ आएगा। फिर कोई युद्ध नहीं होगा और सभी टेबल पर आमने सामने बैठकर ही बातचीत करेंगे।" OMG! सलमान ने आमिर खान को लेकर दिया बड़ा बयान, नहीं करने देंगे उन्हें ये काम
गौरतलब है कि सलमान खान की 'ट्यूबलाइट' में वर्ष 1962 में भारत और चीन के बीच हुए युद्ध को दिखाने की कोशिश की गई है। इसमें सलमान के साथ उनके रियल लाइफ भाई सोहेल खान भी मुख्य किरदार में नजर आ रहे हैं। कबीर खान के निर्देशन में बनी इस फिल्म का ट्रेलर हाल ही में रिलीज किया गया है, जिसके बाद से ही दर्शकों में इस फिल्म को लेकर उत्सुकता और भी बढ़ गई है। फिल्म में चीनी अभिनेत्री और सिंगर जू जू भी अहम भूमिका में नजर आ रही हैं। इस फिल्म से वह अपने बॉलीवुड अभिनय करियर की शुरुआत करने जा रही हैं। फिल्म 23 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है।