Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. अब सलमान खान ने लिया कौन सा नया पंगा

अब सलमान खान ने लिया कौन सा नया पंगा

सलमान खान इन दिनों अपनी आगामी फिल्म ‘टाइगर जिंदा है’ की शूटिंग में काफी व्यस्त हैं। लेकिन इस फिल्म के बाद अब सलमान खान ने एक नया पंगा ले लिया है। जी नहीं, हम उनके किसी विवाद के बारे में नहीं बल्कि उनकी फिल्म के बारे में बात कर रहे हैं। सलमान को जल्द

India TV Entertainment Desk
Published : June 05, 2017 11:21 IST
salman
salman

मुंबई: बॉलीवुड के दबंग सलमान खान इन दिनों अपनी आगामी फिल्म ‘टाइगर जिंदा है’ की शूटिंग में काफी व्यस्त हैं। लेकिन इस फिल्म के बाद अब सलमान खान ने एक नया पंगा ले लिया है। जी नहीं, हम उनके किसी विवाद के बारे में नहीं बल्कि उनकी फिल्म के बारे में बात कर रहे हैं। सलमान को जल्द ही फिल्मकार और कोरियोग्राफर रेमो डिसूजा की एक डांस फिल्म में अभिनय करते हुए देखा जाएगा। लेकिन अपनी इस फिल्म को लेकर सलमान का कहना है कि 51 वर्ष की उम्र में शरीर से स्टंट करना और डांस के मूव करना उनके लिए आसान नहीं है। दबंग खान ने कहा कि पिछली फिल्म कुश्ती ड्रामा ‘सुल्तान’ में की गई मेहनत का उनके शरीर पर असर पड़ा था। उन्होंने हंसते हुए कहा कि अली अब्बास जफर निर्देशित जासूसी-एक्शन फिल्म उनकी मूर्खता थी।

सलमान ने एक साक्षात्कार में कहा, “फिल्म ‘सुल्तान’ के बाद मेरे शरीर में बहुत दर्द हुआ....अब मैंने बेवकूफ की तरह ‘टाइगर जिंदा है’ साइन की है। मैं इमारतों से कूद रहा हूं, भाग रहा हूं और सारा एक्शन कर रहा हूं। मुझे महसूस होता है कि एक दिन मेरा घुटना निकल जाएगा।“ उन्होंने कहा, “इसके बाद मैं रेमो डिसूजा की डांसिंग फिल्म कर रहां हूं, मूर्खतापूर्ण चीज। शुरु में मैंने सोचा कि यह सिर्फ डांस पर होगी और मुझे थोड़ा ज्यादा डांस करना पड़ेगा। मुझे इस का अहसास नहीं हुआ कि आज एरोबिटिक्स और जिम्नास्टिक डांस होता है। मैं 51 वर्ष का हूं और मैंने यह पंगा लिया है।“

इस तरह की खबर थीं कि वह डांस आधारित ‘एबीसीडी 3’ में काम कर रहे हैं लेकिन अभिनेता ने इससे इनकार किया। सलमान की अगली फिल्म ‘ट्यूबलाइट’ है जिसके निर्देशक कबीर खान हैं। अभिनेता और निर्देशक की यह तीसरी फिल्म है। इससे पहले दोनों ‘एक था टाइगर’ और ‘बजरंगी भाईजान’ में भी साथ काम कर चुके हैं। सलमान ने कहा कि गुजरे जमाने के अभिनेताओं जैसे राजेश खन्ना और दिलीप कुमार ने असल जीवन में स्टारडम का आनंद लिया है। उनके स्टारडम अद्वितीय है। उन्होंने कहा, “स्टार के तौर पर आप सोचें तो हमारे पास लोकप्रियता है जो तब नहीं थी... मैं समझता हूं कि राजेश खन्ना और कुमार गौरव से बड़ा कोई नहीं है। मैंने दोनों का स्टारडम देखा है और यह अविश्वसनीय था। जब स्टारडम की तुलना होगी तो मुझे लगता है कि हमारें पास इसका 10 फीसदी भी नहीं है।“

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement