Saturday, December 28, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. सलमान और सिल्वेस्टर दिखेंगे संग, लेकिन ‘सुल्तान’ में नहीं ‘दी एक्सपेंडिबल्स’ में

सलमान और सिल्वेस्टर दिखेंगे संग, लेकिन ‘सुल्तान’ में नहीं ‘दी एक्सपेंडिबल्स’ में

नई दिल्ली: सलमान खान और हालीवुड सुपरस्टार सिल्वेस्टर स्टैलोन में अच्छी दोस्ती है और अगर मीडिया खबरों की मानें तो दोनों एक फिल्म में साथ दिख सकते हैं।  मीडिया में आईं खबरों के अनुसार ये

India TV Entertainment Desk
Updated : October 18, 2015 14:31 IST
सलमान और सिल्वेस्टर...
सलमान और सिल्वेस्टर दिखेंगे संग, ‘सुल्तान’ में या ‘एक्सपेंडिबल्स’ में?

नई दिल्ली: सलमान खान और हालीवुड सुपरस्टार सिल्वेस्टर स्टैलोन में अच्छी दोस्ती है और अगर मीडिया खबरों की मानें तो दोनों एक फिल्म में साथ दिख सकते हैं।  मीडिया में आईं खबरों के अनुसार ये दोनों सुपरस्टार्स निर्देशक अली अब्बास जफर के निर्देशन में बन रही फिल्म 'सुल्तान' में साथ नजर आ सकते हैं जिसमें सलमान एक रेस्लर तो सिल्वेस्टर उनके ट्रेनर के रोल में नजर आएंगे।

ये भी पढ़ें- 8 बातें जो आपको सलमान खान की 'सुल्तान' के बारे में नहीं पता होंगी

लेकिन अभी तक इस बात की कोई पुष्टि नहीं हुई है कि वो इसी फिल्म में काम करेंगे या किसी और में। इससे पहले सिल्वेस्टर का सुझाव था कि वो एक लोकप्रिय फिल्म फ्रैन्चाइजी में सलमान के साथ काम करेंगे। हालीवुड स्टार ने इस बात की पुष्टि की थी सोशल नेटवर्किंग साइट ट्विटर पर जहां उन्होंने सलमान के साथ फिल्म ‘दी एक्पेंडिबल्स’ के अगले भाग में काम करने भी इच्छा जाहिर की थी।

सिल्वेस्टर ने लिखा था, “मैं भारतीय सुपरस्टार सलमान खान का शुक्रगुजार हूं उनके कॉम्लीमेंट के लिए। हमें साथ में एक एक्शन फिल्म करनी चाहिए। शायद ‘दी एक्पेंडिबल्स’।"

Stallone

इससे पहले सलमान खान ने स्टैलोन को अपना हीरो बताते हुए ट्विटर पर लिखा था, “अगर किसी को फॉलो करना है बाहर का..इनको फॉलो करो..आपके हीरो का हीरो, सिल्वेस्टर स्टैलौन।”

Salman

फिलहाल सलमान खान अपनी फिल्म ‘सुल्तान’ की शूटिंग में व्यस्त हैं, लेकिन देखना ये है कि क्या सिलवेस्टर उनके साथ इस फिल्म में दिखेंगे या फिर किसी और में। अगर ऐसा होता है तो ये दोनों स्टार्स के फैंस के लिए एक तोहफे से कम नहीं होगा। सिल्वेस्टर इससे पहले अक्षय कुमार की फिल्म कमबख्त इश्क में अभिनय कर चुके हैं।

सलमान खान इस दीवाली सूरज बड़जातिया की फिल्म ‘प्रेम रतन धन पायो’ में नजर आएंगे। इसके अलावा वो टीवी शो बिग बॉस 9 को भी होस्ट कर रहे हैं।

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement