Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. जब पसीने-पसीने हुए सलमान खान 'प्रेम रतन…' के ट्रेलर लॉन्च पर

जब पसीने-पसीने हुए सलमान खान 'प्रेम रतन…' के ट्रेलर लॉन्च पर

नई दिल्ली: ये शायद पहली बार था कि 'दबंग' खान सलमान को लोगों ने पसीने-पसीने होते हुए देखा था। फिल्म 'प्रमे रतन धन पायो' के ट्रेलर लॉन्च पर ये देखने को मिला। सलमान आए तो

India TV Entertainment Desk
Updated : October 03, 2015 9:43 IST
सलमान खान पसीने-पसीने...
सलमान खान पसीने-पसीने हुए 'प्रेम रतन…' ट्रेलर लॉन्च पर

नई दिल्ली: ये शायद पहली बार था कि 'दबंग' खान सलमान को लोगों ने पसीने-पसीने होते हुए देखा था। फिल्म 'प्रमे रतन धन पायो' के ट्रेलर लॉन्च पर ये देखने को मिला। सलमान आए तो लोगों का हुजूम देखने लायक था, खैर उनके फैन्स की दीवानगी है ही ऐसी। ट्रेलर का प्रसारण हो गया था और अब समय था सलमान का लोगों से रूबरू होने का। सलमान ने अपने ही अंदाज में सभी के सवालों के जवाब दिए लेकिन थोड़े से परेशान भी नजर आए।

असल में मुंबई की गर्मी तो वहां के लोगों को महसूस हो ही रही है और दबंग खान भी इस चुभती-जलती गर्मी से बचे नहीं। जल्द ही वो पसीने-पसीने हो गए और उनकी कॉटन की शर्ट से भी ये साफ-साफ दिख रहा था। लेकिन जल्द ही फिल्म में उनकी सह-अभिनेत्री सोनम कपूर ने अपना डुप्पटा सलमान को दिया जिससे उन्होंने अपना मुंह पोछा।

ये भी पढ़ें- देखिए फिल्म के वन-लाइनर डायलॉग्स

सोनम अपने खूबसूरत पहनावे को लेकर कीतनी सख्त हैं ये तो हम सभी जानते हैं इसके बावजूद उन्होंने अपने खूबसूरत डुप्पटे को इस तरह थोड़ा सा खराब होने दिया ये साबित करता है कि सोनम काफी दयालु भी हैं। सलमान ने अपना मुंह पोछने के बाद सोनम के साथ कई पोज दिए लेकिन पारा चढ़ा हुआ था और उसका असर बरकरार था।

ट्रेलर के लॉन्च पर फिल्म के सभी स्टार्स जैसे अनुपम खेर,स्वारा भास्कर, नील नितिन मुकेश, दीपक ड्रोब्रियाल और अरमान कोहली मौजूद थे। ट्रेलर को धमाकेदार प्रतिक्रिया मिली है वहीं फिल्म 12 नवम्बर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

salman

अगली स्लाइड में देखिए सलमान और सोनम की और तस्वीरें-

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement