मुंबई: बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान और अभिनेत्री अनुष्का शर्मा के अभिनय से सजी फिल्म 'सुल्तान' ने पिछले दिनों देशभर में खूब हंगामा मचाया। फिल्म को हर वर्ग के दर्शकों के बीच पसंद किया गया। भारत में अपार सफलता हासिल करने के बाद अब यह फिल्म चीन में भी रिलीज होने के लिए बिल्कुल तैयार है। हाल ही में आई खबरों के मुताबिक कहा जा रहा है कि 'सुल्तान' 31 अगस्त को चीन में के सिनेमाघरों में रिलीज होगी। गौरतलब है कि यह फिल्म 2 साल पहले भारत में रिलीज हुई थी। यश राज फिल्म ने चीन में ‘सुल्तान’ को रिलीज कराने के लिए ई स्टार्स चाइना के साथ साझेदारी की है।
पड़ोसी देश आमिर खान की ‘दंगल’ और ‘सीक्रेट सुपरस्टार’ और इरफान अभिनीत ‘हिन्दी मीडियम’ की सफलता के बाद हिन्दी फिल्मों के लिए एक नए बाजार के तौर पर उभरा है। फिल्म समीक्षक और बिजनेस विशेषज्ञ तरण आदर्श ने इस बारे में जानकारी देते हुए ट्वीट किया है, "सुल्तान 31 अगस्त को चीन में रिलीज हो रही है। इसे 11,000 से ज्यादा स्क्रीन्स पर रिलीज किया जाएगा। इसका लक्ष्य एक दिन में करीब 40,000 शो का है।"
फिल्मकार अली अब्बास जफर के निर्देशन में बनी यह फिल्म एक पहलवान के इर्द-गिर्द घूमती है जो अपने प्रेम को वापस पाने के लिए दोबारा कुश्ती करता है। फिल्म ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर काफी शानदार कमाई थी।