नई दिल्ली:- विलियम शेख्सपियर ने कहा था कि नाम में क्या रखा है, लेकिन अब बॉलीवुड के दबंग अभिनेता सलमान खान अपने नए प्रोजेक्ट के नाम के कारण ही मुश्किलों में घिरते नजर आ रहे हैं। दरअसल khanmarketonline.com नाम से एक नया प्रोजेक्ट सामने आया है
जिस पर दिल्ली के खान मार्केट ने सख्त ऐतराज जताया है। आपको बता दें इस पोर्टल को सलमान खान के जन्मदिन पर खास तौर पर उनके फैंस के लिए शुरु किया गया है। गौरतलब है कि सलमान खान हाल ही में हिट एंड रन मामले में कानूनी तौर पर बेगुनाह साबित हुए हैं।
दरअसल सलमान के इस पोर्टल की वजह से दिल्ली के खान मार्केट के व्यापारी नाराज हो गए हैं और वे सलमान के खिलाफ कोर्ट केस करने की योजना बना रहे हैं। खान मार्केट को दिल्ली का पॉश एरिया माना जाता है। यह मार्केट करीब 65 साल पहले 1950 में बना था।
खबरों की मानें तो इस मार्केट में करीब 150 दुकानें और 35 रेस्टोरेंट हैं। इसे दुनिया के 21 महंगे मार्केट में शुमार किया जाता है। इस मार्केट के ट्रेडर्स एसोसिएशन के प्रेसिडेंट संजीव मेहरा का कहना है कि कोई भी एक्टर अपने किसी पोर्टल के लिए हमारे मार्केट के नाम का इस्तेमाल कैसे कर सकता है?
उन्होंने कहा कि अगर सलमान अपने पोर्टल पर डिस्काउंट का एलान करते हैं तो ऐसा भी हो सकता है कि कस्टमर्स यहां आने लगें और हमसे भी डिस्काउंट मांगने लगेंगे और इसके न मिलने पर वह कन्फ्यूज होंगे। वहीं बेंगलुरु के लीगल रिसर्चर लॉरेंस लियांग के मुताबिक, जो ट्रेडमार्क रजिस्टर्ड नहीं हैं, उन्हें प्रोटेक्ट करने के लिए कुछ प्रोविजन हैं।
अगली स्लाईड में भी पड़े :-