नई दिल्ली: बॉलीवुड के दबंग सलमान खान ने अपने दर्शकों के साथ एक अपना एक खास रिश्ता बना लिया है। इन दिनों वह अपनी आगामी फिल्म ‘सुल्तान’ को लेकर खूब चर्चा में छाए हुए हैं। सलमान के अभिनय ने जहां एक तरफ पूरी दुनिया को अपना दीवाना बना रखा है, वहीं सुल्तान के निर्देशक अली अब्बास जफर का कहना है कि अभी भी बतौर सलमान की प्रतिभा को पूरी तरह से निखारा नहीं जा सका है।
इसे भी पढ़े:- ...तो ऐसे अनुष्का ने ‘सुल्तान’ में किया प्रभावित
...जब सलमान ने सबके सामने रणबीर को जड़ दिया था जोरदार थप्पड़
रणदीप हुड्डा और सलमान खान में एक जैसी हैं ये चीजे
'सुल्तान' के निर्देशक का कहना है कि, “खेल से जुडे़ फिल्म में बतौर पहलवान सलमान खान का निर्देशन करना बहुत अच्छा अनुभव रहा क्योंकि वह खुद अभिनेता से भावनात्मक स्तर पर जुड़ पाये।“ अली ने कहा, “सलमान खान के बारे जो बात मुझे सबसे मजेदार लगी वह है, अभी तक बतौर अभिनेता उनका पूरा दोहन नहीं हुआ है। उनका एक विशेष व्यक्तित्व है जो लोगों ने उनके आसपास खड़ा किया है। लेकिन एक बार आप उन्हें जान लें, फिर तो उनमें प्रतिभा ही प्रतिभा है। यही उन्हें सबसे बड़ा स्टार बनाता है।“
अली को लगता है कि सलमान का उनके दर्शकों के साथ हमेशा से मजबूत संबंध रहा है और पर्दे पर उनके किरदार में यकीन दिलाने के लिए ज्यादा मेहनत नहीं करनी पड़ती है। जफर ‘सुल्तान’ से पहले भी सलमान के साथ काम कर चुके हैं। ‘मैरीगोल्ड’ में उन्होंने सलमान के साथ सहायक निर्देशक के रूप में काम किया था, जबकि कबीर खान की फिल्म ‘एक था टाइगर’ में भी उन्होंने निकटता से काम किया।
‘सुल्तान’ फिल्म में पहलवान सुल्तान अली खान की भूमिका निभाने के लिए सलमान ने अपने शरीर के साथ काफी बदलाव किए हैं। यशराज बैनर की यह फिल्म ईद के मौके पर सिनेमाघरो में रिलीज हो रही है। फिल्म में उनके साथ अनुष्का शर्मा बी मुख्य भूमिका में नजर आएंगी।