मुंबई: सलमान खान के अभिनय से सजी फिल्म 'सुल्तान' की सफलता के जश्न के बाद सलमान अपनी अगली फिल्म 'ट्यूबलाइट' की शूटिंग में जुट गए। इस फिल्म की शूटिंग लद्दाख में शुरु की गई थी। लेकिर शूटिंग तय समय से एक दिन पहले ही पूरी कर ली गई। शूटिंग समाप्त होने के बाद फिल्म की टीम ने जश्न मनाने के लिए एक नदी के किनारे भोज का आयोजन किया। यह फिल्म कबीर खान ने निर्देशित की है, जिसमें सलमान के साथ चीन की लोकप्रिय अभिनेत्री और गायिका जू-जू मुख्य भूमिका निभाती हुई नजर आएंगी।
इसे भी पढ़े:-
- ‘सुल्तान’ बनी यशराज की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म
- क्या फिर कैटरीना संग रोमांस करते दिखेंगे सलमान?
कबीर ने शनिवार को ट्वीट कर कहा, "हमने एक दिन पहले ही शूटिंग पूरी कर ली है। हम सभी ने मोटरसाइकिल की सवारी की और एक नदी के किनारे पार्टी की।" उन्होंने ट्विटर पर नदी किनारे हुई पार्टी की एक तस्वीर भी शेयर किया।
'ट्यूबलाइट' के निर्देशक ने कहा कि फिल्म की लद्दाख में हुई शूटिंग सबसे कठिन शूट में से एक रही, हालांकि फिल्म का यह हिस्सा बेहद शानदार बन पड़ा है। लद्दाख में ट्यूबलाइट फिल्म की शूटिंग 28 जुलाई को 200 सदस्यों के साथ शुरू हुई थी।
सलमान खान पहली बार कबीर खान के साथ काम नहीं कर रहे। यह हिट जोड़ी 2015 की अपनी सुपरहिट फिल्म 'बजरंगी भाईजान' की सफलता के बाद फिर से एक साथ लौटी है। इस जोड़ी ने पहली बार यशराज बैनर के तले बनी 2012 में आई एक्शन-रोमांटिक फिल्म 'एक था टाइगर' में काम किया था। खबरों के अनुसार कहा जा रहा था कि इस फिल्म में दीपिका पादुकोण, सलमान के साथ मुख्य किरदार निभाती हुई नजर आएंगी। लेकिन कुछ वक्त के बाद ही खबर आई कि यह केवल अफवाह ही है। इस फिल्म को अगले साल ईद के मौके पर रिलीज करने की तैयारी है।