नई दिल्ली: जिस फिल्म का दर्शकों को लंबे समय से इंतजार था वह फिल्म आज रिलीज हो गई है, हम बात कर रहे हैं सलमान खान की फिल्म ‘ट्यूबलाइट’की, जो आज सिनेमाघरों में लग चुकी है। यह फिल्म भारत में लगभम 4350 स्क्रीन्स पर रिलीज की गई है। इस फिल्म ने रिलीज से पहले ही काफी लोकप्रयता हासिल कर ली थी। वैसे बात अगर सलमान की फिल्म के बारे में तो दर्शकों में उत्साह अपने आप भी बढ़ जाता है। ईद के खास मौके पर अपने सुपरस्टार को कौन पर्दे पर नहीं चाहेगा।(तो क्या पहले अक्षय को दिया गया था 'ट्यूबलाइट' में सलमान का रोल)
फिल्म समीक्षक रमेश बाला के मुताबिक फर्स्ट डे फर्स्ट शो में ही थिएटर में इसे देखने वाले दर्शकों से लगभग 50 प्रतिशत से ज्यादा सीटें भरी हुई थी और अभी तो पूरी शाम बाकी है, तो यह बात तो पक्की है कि शाम तक इस फिल्म को देखने के लिए सिनेमाघरों में भीड़ बढ़ने वाली है। अनुमान लगाया जा रहा है कि इस फिल्म की शुरुआत अच्छी रही है भले ही फिल्म के शोज हाउसफुल न जा रहे हों लेकिन थिएटरों में सलमान के फैन्स की भीड़ देखने को मिल रही है। हालांकि पहले दिन इस फिल्म से जो रिस्पॉन्स मिलने की उम्मीद थी, वो नहीं मिल पाया है, लेकिन अभी तो शनिवार रविवार और ईद का दिन है। इसे देखते हुए अंदाजा लगाया जा रहा है कि फिल्म अपने पहले वीकेंड में ही शानदार कमाई करने मे सफल साबित हो सकती है।
फिल्म समीक्षकों के अनुसार इस फिल्म की वीकेंड कमाई लगभग 100 करोड़ रुपये आंकी गई है और लाइफ टाइम कलेक्शन 350 करोड़ रुपये के आसपास हो सकता है। अगर हम फिल्म के रिव्यू की बात करें तो कमजोर पटकथा की वजह से यह किसी एक तरह की फिल्म नहीं बन पाई लेकिन सलमान का नया अवतार वाकई देखने लायक है।