Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. तो इस सीन के कारण सलमान खान की ‘टाइगर जिंदा है’ बन गई ब्लॉकबस्टर? वीडियो हुआ रिलीज

तो इस सीन के कारण सलमान खान की ‘टाइगर जिंदा है’ बन गई ब्लॉकबस्टर? वीडियो हुआ रिलीज

सलमान खान के अभिनय से सजी पिछले दिनों रिलीज हुई फिल्म 'टाइगर जिंदा है' बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई कर कई रिकॉर्ड्स कायम कर चुकी है। हाल ही में मेंकर्स ने एक वीडियो रिलीज किया गया है, जिसे देखकर आप कहेंगे कि फिल्म इसी के कारण ब्लॉकबस्टर रही है।

Edited by: Bhavna Sahni
Updated on: January 18, 2018 14:08 IST
Salman KHan- India TV Hindi
Salman KHan

नई दिल्ली: बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान के अभिनय से सजी पिछले दिनों रिलीज हुई फिल्म 'टाइगर जिंदा है' बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई कर कई रिकॉर्ड्स कायम कर चुकी है। फिल्म में सलमान के साथ कैटरीना कैफ भी मुख्य किरदार निभाती हुई नजर आ रही हैं, इस फिल्म में इन दोनों की जोड़ी 5 साल बाद पर्दे पर साथ दिखी है। लेकिन इनके फिल्म अपने जबरदस्त एक्शन के कारण काफी चर्चा में रही, वहीं दूसरी ओर दर्शकों के खासतौर पर इसी वजह से सिनेमाघरों की ओर रुख कर रहे हैं। लेकिन बता दें कि फिल्म का क्लाइमेक्स जितना बेहतरीन पर्दे पर था, उतनी ही मुश्किल इसे शूट करना था।

'टाइगर जिंदा है' के मेकर्स ने इसके क्लाइमेक्स सीन की शूटिंग करते हुए एक वीडियो हाल ही में रिलीज किया है। इसमें एक तेल के टैंकर से अस्पताल में ब्लास्ट करना होता है। जो आप सभी की सोच से कई ज्यादा खतरनाक था। इस सीन को अबू धाबी में शूट किया गया था। इसे हॉलीवुड के जाने माने स्टंटमैन सैम ट्रिमिंग ने किया था।

अपने इस सीन को लेकर उन्होंने बताया कि, ब्लास्ट से पहले ट्रक में दो कैनल हाई प्रेशर गैस से भरकर रखी गई थीं। इन्हें हॉस्पिटल के फ्रंट एरिया में ब्लास्ट किया जाना था। हालांकि इस सीन के दौरान सुरक्षा का पूरा ध्यान रखा गया था। गौरतलब है कि यह फिल्म वर्ष 2012 में आई 'एक था टाइगर' का सीक्वल है। पिछली फिल्म को भी दर्शकों और समीक्षकों से खूब प्रशंसा हासिल हुई थी।

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement