नई दिल्ली: बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान के अभिनय से सजी पिछले दिनों रिलीज हुई फिल्म 'टाइगर जिंदा है' बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई कर कई रिकॉर्ड्स कायम कर चुकी है। फिल्म में सलमान के साथ कैटरीना कैफ भी मुख्य किरदार निभाती हुई नजर आ रही हैं, इस फिल्म में इन दोनों की जोड़ी 5 साल बाद पर्दे पर साथ दिखी है। लेकिन इनके फिल्म अपने जबरदस्त एक्शन के कारण काफी चर्चा में रही, वहीं दूसरी ओर दर्शकों के खासतौर पर इसी वजह से सिनेमाघरों की ओर रुख कर रहे हैं। लेकिन बता दें कि फिल्म का क्लाइमेक्स जितना बेहतरीन पर्दे पर था, उतनी ही मुश्किल इसे शूट करना था।
'टाइगर जिंदा है' के मेकर्स ने इसके क्लाइमेक्स सीन की शूटिंग करते हुए एक वीडियो हाल ही में रिलीज किया है। इसमें एक तेल के टैंकर से अस्पताल में ब्लास्ट करना होता है। जो आप सभी की सोच से कई ज्यादा खतरनाक था। इस सीन को अबू धाबी में शूट किया गया था। इसे हॉलीवुड के जाने माने स्टंटमैन सैम ट्रिमिंग ने किया था।
अपने इस सीन को लेकर उन्होंने बताया कि, ब्लास्ट से पहले ट्रक में दो कैनल हाई प्रेशर गैस से भरकर रखी गई थीं। इन्हें हॉस्पिटल के फ्रंट एरिया में ब्लास्ट किया जाना था। हालांकि इस सीन के दौरान सुरक्षा का पूरा ध्यान रखा गया था। गौरतलब है कि यह फिल्म वर्ष 2012 में आई 'एक था टाइगर' का सीक्वल है। पिछली फिल्म को भी दर्शकों और समीक्षकों से खूब प्रशंसा हासिल हुई थी।