Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. सलमान खान ने 'राधे' के 20 मिनट के क्लाइमेक्स के लिए खर्चे 7.5 करोड़: रिपोर्ट

सलमान खान ने 'राधे' के 20 मिनट के क्लाइमेक्स के लिए खर्चे 7.5 करोड़: रिपोर्ट

सलमान खान ईद पर फिल्म 'राधे' लेकर आ रहे हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक सलमान ने राधे के 20 मिनट के क्लाइमेक्स के लिए 7.5 करोड़ खर्चे हैं।

Written by: India TV Entertainment Desk
Published on: January 28, 2020 13:33 IST
salman khan- India TV Hindi
सलमान खान

सलमान खान ईद पर फैन्स के लिए फिल्म राधे लेकर आ रहे हैं। फिल्म में सलमान खान के साथ दिशा पाटनी, जैकी श्रॉफ और रणदीप हुड्डा अहम भूमिका निभाते नजर आएंगे। रिपोर्ट्स के मुताबिक सलमान खान ने राधे के 20 मिनट के क्लाइमेक्स के लिए 7.5 करोड़ रुपए खर्चे हैं।

मिड डे की रिपोर्ट के मुताबिक सलमान खान की राधे में एक सीन क्रोमा की टैक्नोलॉजी पर शूट हुआ है और इसे वीएफएक्स हैवी सीक्वेंस की तरह डिजाइन किया जाएगा। सूत्रों के मुताबिक यह सीन सलमान खान और रणदीप हुड्डा के बीच मुंबई के एक स्टूडियो में शूट हुआ है।

क्रोमा की तकनीक बहुत महंगी होता है इसे सिर्फ बड़े फिल्ममेकर ही इस्तेमाल कर सकते हैं। बाहुबली और इसके सीक्वल दोनों में ही इस तकनीक का इस्तेमाल किया गया था। नीले और हरे बैकग्राउंड पर शूट करने में ज्यादा पैसा खच्र नहीं होता है मगर क्रोमा के लिए जरुरी लाइट्स महंगी होती है। इसके बाद आता है वीएफएक्स पार्ट जिसमें डिजिटली बैकग्राउंड बदलता है।

इस सीन को प्रभुदेवा डायरेक्ट करने वाले हैं। जब सलमान खान और प्रभुदेवा ने वीएफएक्स टीम के साथ इस सीन के बारे में बात की तो उन्होंने इसका खर्चा लगभग 7 करोड़ बताया। सलमान खान ने इसके लिए हां कर दी है। क्योंकि वह चाहते हैं फिल्म का क्लाइमेक्स दमदार हो।

राधे के फाइनल सेट दुबई में लगाए गए हैं। इसके अलावा दिल्ली, कोलकाता, जयपुर और लखनऊ में फिल्म की शूटिंग होगी। फिल्म को प्रभुदेवा डायरेक्ट कर रहे हैं। प्रभुदेवा ने सलमान खान की फिल्म दबंग 3 भी डायरेक्ट की है।

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement