Wednesday, December 25, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. सोनू निगम ने सलमान खान से अपनी 'लड़ाई' पर दी सफाई

सोनू निगम ने सलमान खान से अपनी 'लड़ाई' पर दी सफाई

नई दिल्ली: सुबह से सलमान खान और गायक सोनू निगम के बीच मन-मुटाव की खबरों ने सोशल मीडिया पर लोगों को हैरान कर रखा है। खबर थी कि पिछले दिनों हुए टी-सीरीज के फाउंडर गुलशन

India TV Entertainment Desk
Updated : October 13, 2015 19:08 IST
सोनू निगम ने सलमान खान...
सोनू निगम ने सलमान खान से अपनी 'लड़ाई' पर दी सफाई

नई दिल्ली: सुबह से सलमान खान और गायक सोनू निगम के बीच मन-मुटाव की खबरों ने सोशल मीडिया पर लोगों को हैरान कर रखा है। खबर थी कि पिछले दिनों हुए टी-सीरीज के फाउंडर गुलशन कुमार को समर्पित शो ‘सुरों के रंग’ में सलमान और सोनू के बीच अन बन हुई हैं। शो के दौरान कहा जाता है कि सोनू ने सलमान को स्टेज पर बुलाया जिसपर सलमान ने कहा कि उन्हें किसी गायक के बुलावे को जरूरत नहीं है क्योकि उनका काम इतना मेहनती नहीं होता। खबरों की मानें तो सलमान ने ये भी कहा था कि आज तकनीक के जरिए किसी की भी आवाज लोगों को पसंद आ सकती है जैसे की उनके गीत ‘हैंगोवर’ और ‘मैं हूं हीरू’ लोगों को पसंद आए।

ये भी पढ़ें- सलमान खान भूल नहीं पाए है ऐश्वर्या राय को?

खबरों की माने तो इस अपमान के बाद सोनू काफी दुखी हुए थे हालांकि खुद सोनू ने इन बातों को महज अफवाह करार दिया हैं। उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए इन सभी बातों को खारिज किया है और कहा है कि सलमान के साथ उस दिन ऐसी कोई बात नहीं हुई थी। सोनू ने ट्विटर पर इस पूरे मामले पर सफाई देते हुए लिखा, “ये जो कुछ भी बातें फैलाई जा रही हैं वो सरासर गलत है क्योंकि ऐसा कुछ भी नहीं हुआ था। सलमान खान काफी विनम्र थे उस रात। न जाने किसने ये झूठी कहानी गढ़ी है।”

Salman

हमें ये जानकर अच्छा लगा की ऐसी कोई बात नही हैं और सलमान खान-सोनू निगम के बीच सब कुछ ठीक  है। सलमान आजकल टीवी शो बिग बॉस को होस्ट कर रहे हैं साथ ही अगले वर्ष रिलीज होने वाली फिल्म ‘सुल्तान’ के लिए वो शूटिंग में व्यस्त हैं।

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement