नई दिल्ली:- सूरज बड़जात्या के निर्देशन में बनी फिल्म 'प्रेम रतन धन पायो' ने पहले ही दिन में बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त ओपनिंग की है। दिवाली के खास मौके पर रिलीज की गई फिल्म सलमान खान और सोनम कपूर के अभिनय से सजी इस फिल्म को गुरुवार को सिनेमाघरों में प्रदर्शित किया गया।
सलमान खान और सूरज बड़जात्या की जुगलबंदी बॉक्स ऑफिस पर 16 साल के बाद एक फिर से नजर आई है और फिल्म को ज़बरदस्त रिस्पांस भी मिला है।
इसे भी पढ़े:- 'प्रेम रतन धन पायो' का बॉक्स ऑफिस पर धमाका, 'बजरंगी भाईजान' का रिकॉर्ड टूटा
फिल्म समीक्षक और बिजनेस विशेषज्ञ तरण आदर्श ने ट्विटर पर फिल्म के कलेक्शन की जानकारी देते हुए ट्वीट किया, “प्रेम रतन धन पायो का कलेक्शन गुरुवार को 40.35 करोड़ रुपए रहा, शुक्रवार को 31.03 करोड़ रुपए रहा, कुल 71.38 करोड़ रुपए। और उम्मीद है कि फिल्म शनिवार को 100 करोड़ रुपए का आंकड़ा पार कर लेगी।”
उन्होंने एक ट्वीट कर बताया “प्रेम रतन धन पायो के दूसरे दिन की कमाई सलमान की फिल्म 'किक' और 'बजरंगी भाईजान' की पहले दिन से ज्यादा है। 'किक' ने पहले दिन 26.40 करोड़ रुपए की कमाई थी और 'बजरंगी भाईजान' ने 27.25 करोड़ रुपए की।”
सलमान की फिल्म की रिलीज के दिन ही सिनेमाघरों के बाहर लंबी कतारे लगी दिखाई दीं। फिल्म पूरे भारत में करीब 4500 स्क्रिन पर रिलीज की गई थी।
फिल्म में सलमान खान डबल रोल में नजर आए हैं, उनका प्रेम दिलवाले का किरदार लोगों ने खूब पसंद किया है। दर्शकों ने फिल्म को इस साल की सबसे बेहतरीन पारिवारिक फिल्म बताया। इस फिल्म में सलमान ने अपने एवरग्रीन प्रेम का किरदार निभाया है। फिल्म में वह सोनम कपूर के साथ रोमांस करते हुए नजर आएं और दर्शकों को इनकी कैमेस्ट्री भी काफी पसंद आई।
फिल्म में सलमान और सोनम के अलावा अनुपम खेर, नील नितिन मुकेश, स्वरा भास्कर, दीपक डोबरियाल और अरमान कोहली भी अहम भूमिका में नजर आ रहे हैं।
अगली स्लाइड में देखिए 'प्रेम रतन धन पायो' का ट्रेलर:-