नई दिल्ली: सलमान खान और सोनम कपूर की फिल्म ‘प्रेम रतन धन पायो’ इस दिवाली रिलीज के लिए तैयार है। इससे पहले फिल्म को प्रमोट करने के लिए ये दोनों सितारे कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। इस बार सलमान और सोनम पहुंचे चैनल लाइफ ओके के दीवाली स्पेशल शो पर जिसका नाम भी उनकी फिल्म की थीम पर रखा गया था, मतलब ‘प्रेम की दिवाली’।
सलमान खान काले रंग के कुर्ते-पजामे में खूब जंच रहे थे। वहीं सोनम कपूर ने प्रमोशन के दौरान शेहला खान द्वारा डिजाइन किया गया सिल्वर और पिंक कलर का चूड़ीदार लहंगा पहन रखा था।
ये भी पढ़ें- अर्पिता खान ने सलमान खान-लूलिया वंतूर की 'सगाई' की खबरों पर तोड़ी चुप्पी
शो पर सोनम फिल्म में निभाए जाने वाले अपने किरदार मैथिली के रूप में एक रथ पर बैठकर आईं और उनके साथ में थे कुछ अनाथ बच्चे। सर्पराइज के तौर पर सलमान खान स्टेज पर इस रथ को धक्का देते हुए नजर आए।
इसके बाद सलमान खान और सोनम कपूर ने बच्चों संग पहले केक कांटा और उसके बाद स्टेज पर डांस भी किया। करिश्मा तन्ना और राघव जुवल शो को होस्ट करते नजर आए और इस दौरान उन्होंने लोगों का खूब मनोरंजन किया। एली अवराम, अनीता हसनंनदानी और शमिता शेट्टी ने शो पर धमाकेदार डांस परफार्मेंस भी दी।
लाइफ ओके द्वारा आयोजित किया गया ये दीवाली स्पेशल प्रोग्राम दिवाली के दौरान ही प्रसारित किया जाएगा। इससे पहले सोनम कपूर बिग बॉस जिसके होस्ट खुद सलमान खान हैं, पर गई थी और वहां पर भी फिल्म का खूब प्रचार किया था। अगली स्लाइड से देखिए शो की तस्वीरे-