![सलमान खान](https://static.indiatv.in/khabar-global/images/new-lazy-big-min.jpg)
सलमान खान इन दिनों अपनी फिल्म 'दबंग 3' की शूटिंग राजस्थान में कर रहे हैं। सलमान ने हाल ही में शूटिंग के दौरान एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में सलमान ऊंट के साथ नजर आ रहे हैं। बता दें कि सलमान इन दिनों दबंग 3 की शूटिंग में काफी व्यस्त हैं। सलमान फोटो और वीडियो के माध्यम से अपने फैंस से हमेशा जुड़े रहते हैं। बता दें कि 'दबंग 3' के निर्देशक प्रभुदेवा हैं और सलमान खान और अरबाज खान इसके प्रोड्यूसर हैं। इस फिल्म से एक्टर और डॉयरेक्टर महेश मांजरेकर की बेटी साई भी बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रही हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, साई इस फिल्म में चुलबुल पांडे की बतौर लवर की भूमिका में नजर आएंगी। साथ ही आपको बताते चलें कि यह फिल्म 20 दिसंबर को सभी सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी।
बता दें कि हाल ही में सलमान ने आईफा 2017 की पुरानी वीडियो शेयर किया था। इस वीडियो में सलमान, प्रियंका चोपड़ा के साथ डांस करते हुए नजर आ रहें थे। इस वीडियो को शेयर करते हुए सलमान ने प्यारा सा कैप्शन लिखा... 'याद है हम सब का IIFA 2017 मद्रिद'
ये भी पढ़ें:
मलाइका अरोड़ा के इस क्यूट फोटो पर अर्जुन का रिएक्शन देख आप भी नहीं रोक पाएंगे हंसी