Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. 'हम आपके हैं कौन' की टीम मना रही है 25 साल पूरे होने का जश्न, सलमान खान ने शेयर की तस्वीर

'हम आपके हैं कौन' की टीम मना रही है 25 साल पूरे होने का जश्न, सलमान खान ने शेयर की तस्वीर

सलमान खान और माधुरी दीक्षित की फिल्म 'हम आपके हैं कौन' को रिलीज हुए 25 साल हो गए हैं। जिसका जश्न सभी सितारे मिलकर मना रहे हैं।

Written by: India TV Entertainment Desk
Published : August 09, 2019 23:36 IST
25 years of hum aapke hain koun
Image Source : INSTAGRAM 25 years of hum aapke hain koun

सलमान खान और माधुरी दीक्षित की फिल्म हम आपके हैं कौन को रिलीज हुए 25 साल हो चुके हैँ। सूरज बड़जात्या की बनाई हम आपके हैं कौन सुपरहिट फिल्म 'नदिया के पार' की रीमेक थी। फिल्म के 25 साल पूरे होने पर सभी सितारे मिलकर जश्न मना रहे हैं।

सलमान खान ने हम आपके हैं कौन के 25 साल पूरे होने हो रहे सेलिब्रेशन की फोटो शेयर की है। सलमान खान ने फोटो शेयर करते हुए लिखा- हम आपके हैं कौन को 25 साल पूरे होने पर सेलिब्रेट कर रहे हैं।

माधुरी दीक्षित ने भी सोशल मीडिया पर इस सेलिब्रेशन की कुछ फोटोज शेयर कीं। उन्होंने फोटो शेयर करते हुए लिखा- लड़की वाले। #25yearsofhumaapkehainkoun

आपको बता दें इस फिल्म की रिलीज से पहले ही बहुत सारे लोगों ने कहा था कि ये फ्लॉप हो जाएगी। 'हम आपके हैं कौन' सुपरहिट फिल्म 'नदिया के पार' की रीमेक थी। उस वक्त जितनी भी फिल्मों के रीमेक बनते थे वो फिल्में फ्लॉप हो जाती थीं, इस फिल्म के बारे में भी भविष्यवाणी की गई कि यह फिल्म फ्लॉप हो जाएगी लेकिन सूरज बड़जात्या को भरोसा था खुद पर उन्होंने यह फिल्म बनाई और आज ये फिल्म 90s की कल्ट फिल्म बन चुकी है।

'हम आपके हैं कौन' ने उस दौर में कमाई के मामले में बॉक्स ऑफिस पर आग लगा दी थी। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 2 बिलियन की कमाई की थी। फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े एक्सपर्ट्स के मुताबिक आज भी यह फिल्म तमाम अधिकारों की बिक्री की वजह से साल के 3 से 5 करोड़ रुपए कमा रही है। अब तो 'हम आपके हैं कौन' डिजिटल प्लेटफॉर्म पर आ गई है।

Also Read:

कार्तिक आर्यन से मिलकर इतनी खुश हुई फैन कि खींच दिए उनके गाल, वायरल हुआ वीडियो

66th National Film Awards: 'सिनेमा की खोज का सफर आगे भी ऐसे ही जारी रखूंगा': आयुष्मान खुराना

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement