Thursday, January 09, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. पिता सलीम खान के बर्थडे पर सलमान खान का स्पेशल पोस्ट, शेयर की फैमिली फोटो

पिता सलीम खान के बर्थडे पर सलमान खान का स्पेशल पोस्ट, शेयर की फैमिली फोटो

सलीम खान ने पूरे परिवार के साथ अपना जन्मदिन मनाया। सलमान ने इस सेलिब्रेशन की फोटो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा- 'हैप्पी बर्थडे डैड।'

Written by: India TV Entertainment Desk
Updated : November 25, 2021 7:28 IST
salman khan shares family picture on father salim khan birthday
Image Source : INSTA: BEINGSALMANKHAN पिता सलीम खान के जन्मदिन पर सलमान खान का स्पेशल पोस्ट, शेयर की फैमिली फोटो 

Highlights

  • सलीम खान ने अपना 86वां जन्मदिन परिवार के साथ मनाया
  • सलमान खान ने सोशल मीडिया पर फैमिली फोटो शेयर की

बॉलीवुड के मशहूर लेखक सलीम खान ने 24 नवंबर को अपना 86वां बर्थडे सेलिब्रेट किया। इस खास मौके पर सलमान खान ने सोशल मीडिया पर स्पेशल पोस्ट शेयर किया। उन्होंने एक फैमिली फोटो को इंस्टाग्राम पर साझा किया। उनका ये पोस्ट वायरल हो रहा है। 
सलीम खान ने पूरे परिवार के साथ अपना जन्मदिन मनाया। सलमान ने इस सेलिब्रेशन की फोटो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा- 'हैप्पी बर्थडे डैड।' इस तस्वीर में सलमान के अलावा हेलेन, सोहेल खान, अरबाज खान, अर्पिता खान शर्मा, अतुल अग्निहोत्री और अलवीरा खान अग्निहोत्री नज़र आ रहे हैं। 

सलमान खान का बयान, 'युवा पीढ़ी के कलाकारों को कड़ी मेहनत की जरूरत, थाल में परोसकर नहीं देंगे शोहरत'

सलमान की गोद में अर्पिता की बेटी आयत हैं। अर्पिता के बेटे आहिल फैमिली फोटो में हैं। इस पोस्ट पर कई सेलेब्स ने कमेंट कर सलीम खान को बर्थडे विश किया है। 

वर्कफ्रंट की बात करें तो सलमान खान इन दिनों अपनी अपकमिंग मूवी 'अंतिम' को लेकर काफी बिजी हैं, जो 26 नवंबर को रिलीज होने जा रही है। इसमें आयुष शर्मा ने भी अहम भूमिका निभाई है। 'अंतिम: द फाइनल ट्रुथ' महेश मांजरेकर द्वारा निर्देशित, सलमान खान द्वारा निर्मित और सलमान खान फिल्म्स द्वारा प्रस्तुत की गई है। 

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement