Saturday, January 04, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. सलमान खान ने बॉबी देओल की कविता की शेयर, लिखा- जीतेंगे अगर हो सबका साथ

सलमान खान ने बॉबी देओल की कविता की शेयर, लिखा- जीतेंगे अगर हो सबका साथ

बॉबी ने इस कविता के बारे में कहा, "इस सकारात्मकता के साथ जुड़ने की मुझे बेहद खुशी है और इस स्थिति में हम जिस तरह से हाथ मिलाकर आगे आ रहे हैं, उसकी मैं सराहना करता हूं।

Written by: India TV Entertainment Desk
Published : May 06, 2020 22:23 IST
Salman khan, Bobby Deol
Salman khan, Bobby Deol

मुंबई:  बॉलीवुड अभिनेता बॉबी देओल ने कोविड-19 सेनानियों को अपनी ट्रिब्यूट देने के लिए एक कविता शेयर की थी उस कविता को अब सलमान खान ने भी शेयर किया है। इस कविता को संजय मासूम ने लिखा है। वीडियो में बॉबी अपनी कविता "चंद रोज की बात है यारों" को बोलते नजर आ रहे हैं। 

सलमान ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा- चंद रोज़ की बात है यारों, जीतेंगे अगर हो सबका साथ

बॉबी ने इस कविता के बारे में कहा, "इस सकारात्मकता के साथ जुड़ने की मुझे बेहद खुशी है और इस स्थिति में हम जिस तरह से हाथ मिलाकर आगे आ रहे हैं, उसकी मैं सराहना करता हूं। किसको पता था कि सोशल डिस्टेंसिंग लोगों को करीब लेकर आएगा, जहां एक हम एक दूसरे की जानकारी ले रहे हैं और भावनात्मक रूप से साथ खड़े हैं।"

 

पुलिस बल, डॉक्टर्स, नर्स, जवान और गैर लाभकारी संगठनों का उल्लेख करते हुए उन्होंने आगे कहा, "हालांकि इस वक्त पूरी दुनिया एक मुश्किल घड़ी का सामना कर रहा है, ऐसे में एक आम दुश्मन के खिलाफ साथ में लोगों को लड़ते हुए देखने की अनुभूति दिल को पिघला देती है। हम सिर्फ घर पर रहकर और प्रथम उत्तरदाताओं का समर्थन कर इस लड़ाई का हिस्सा बन सकते हैं।"

संजय मासूम ने इस बारे में कहा, "जब मैं इसकी पंक्तियों को लिख रहा था, तब मैं इसे सुनाने के लिए किसी ऐसे इंसान को चाहता, जो इसे वजनदार बनाए। मैंने कुछ फिल्मों में बॉबी देओल के साथ काम किया है और मैं जानता हूं कि न केवल उनकी आवाज वजनदार है बल्कि उनका दिल भी सोने का है। वह एक बेहद ही भावात्मक इंसान हैं और उनकी आवाज इस स्थिति से लड़ने में अधिक से अधिक लोगों की मदद करेगी। बॉबी ने इसे सभी भावों के साथ एक बेहतरीन अंदाज में कहा है।"

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement