Wednesday, December 25, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. ...तो इसलिए सलमान चाहते थे लंबा खिंचे रियो ओलंपिक विवाद

...तो इसलिए सलमान चाहते थे लंबा खिंचे रियो ओलंपिक विवाद

सलमान खान को पिछले दिनों रियो ओलंपिक का सद्भावना दूत नियुक्त किए जाने के बाद कई हस्तियों ने इस पर आपत्ति जताई थी। इसे लेकर काफी वक्त तक विवाद भी चलता रहा।

India TV Entertainment Desk
Updated : June 20, 2016 13:46 IST
salman
salman

मुंबई: बॉलीवुड के दबंग सलमान खान को पिछले दिनों रियो ओलंपिक का सद्भावना दूत नियुक्त किए जाने के बाद कई हस्तियों ने इस पर आपत्ति जताई थी। इसे लेकर काफी वक्त तक विवाद भी चलता रहा। लेकिन अब जब यह विवाद थम चुका है तो इस पर सलमान का कहना है कि वह नहीं चाहते थे कि यह विवाद रुके। सलमान खान ने कहा कि वह विवाद से परेशान नहीं हैं क्योंकि उन्होंने महसूस किया कि इसने इसके बारे में जागरूकता फैलाने में मदद की। इंडियन ओलंपिक एसोसिएशन (आईओए) ने रियो ओलंपिक 2016 के लिए सलमान को भारतीय टुकड़ी का सद्भावना दूत बनाने की घोषणा की थी।

इसे भी पढ़े:- सलमान रियो ओलंपिक को ज्यादा दर्शक दिलायेंगे: गांगुली

जानिए किस मामले में ऐश्वर्या ने दिया सलमान का साथ

उनकी नियुक्ति की कुछ खिलाडि़यों, विशेषग्यों और विश्लेषकों ने आलोचना की थी, जिन्होंने महसूस किया था कि अगर किसी खिलाड़ी को इस काम के लिए नियुक्त किया गया होता तो ज्यादा बेहतर होता।

विवाद के बारे में पूछे जाने पर सलमान ने कहा, “मैं चाहता था कि यह विवाद लंबे समय तक चले ताकि लोग रियो ओलंपिक के बारे में जानें। यह शीघ्र ही समाप्त हो गया। जब क्रिकेट खेलने वाले सचिन तेंदुलकर और संगीतकार ए आर रहमान को ब्रांड एंबेस्डर नियुक्त किया गया था, तब कोई विवाद नहीं हुआ था। यह निराशाजनक है।

अभिनेता ने कहा कि उन्होंने सोचा कि मुद्दा दो से तीन सप्ताह के लिए खिंचेगा लेकिन वैसा नहीं हुआ।“

उन्होंने कहा, “हमारी पीढ़ी ओलंपिक के बारे में जानती थी क्योंकि हमारी किताबों में ओलंपिक का लोगो हुआ करता था, लेकिन अब वह नहीं होता।“ उन्होंने कहा, “काफी लोगों ने कहा कि मुझे अदालती मामलों की वजह से वहां नहीं होना चाहिए था। अगर अदालत में मामले हैं तो भी क्यों मुझे ओलंपिक के लिए सद्भावना दूत नहीं नियुक्त किया जा सकता। मैं दोषी नहीं हूं।“

सलमान खान इन दिनों अली अब्बास जफर के निर्देशन में बनी फिल्म ‘सुल्तान’ के प्रमोशन में व्यस्त हैं। इस फिल्म में वह एक पहलवान का किरदरा निभाते हुए नजर आएंगे। फिल्म में उनके साथ अनुष्का शर्मा मुख्य भूमिका निभाती हुई नजर आएंगी।

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement