Tuesday, December 24, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. लाखों दिलों पर राज करने वाले सलमान से कोई नहीं करना चाहता शादी!

लाखों दिलों पर राज करने वाले सलमान से कोई नहीं करना चाहता शादी!

सलमान खान जब भी कही नजर आते हैं उनसे उनकी शादी के बारे में सवाल किया जाता है। हाल ही में सलमान से 'सा रे गा मा पा' के सेट पर उनकी शादी के बारे में पूछा गया, इस पर उन्होंने जवाब देते हुए कहा...

India TV Entertainment Desk
Updated : June 24, 2016 13:52 IST
salman
salman

मुंबई: बॉलीवुड के दबंग सलमान खान की शादी को लेकर हर कोई परेशान रहता है। सभी जानना चाहते हैं कि वह कब शादी करके अपना घर बसाएंगे। हालांकि बॉलीवुड अनकी कई अभिनेत्रियों के साथ अफेयर रह चुका है, लेकिन शादी तक बात नहीं पहुंच पाई। कुछ वक्त पहले खबर भी आई थी कि वह इस साल के अंत में अपनी कथित गर्लफ्रेंड यूलिया वेंतूर से शादी करने वाले हैं। लेकिन बाद खबरें आने लगीं कि सलमान की उनसे भी शादी करने की योजना नहीं है। हाल ही में सलमान खान ने अपनी कथित प्रेमिका यूलिया वंतूर से शादी करने के सवालों से खुद को बचाते हुए कहा कि वह शादी करने के लिए बेताब हैं। सलमान ने कहा कि वह हमेशा से ही शादी के बंधन में बंधना चाहते हैं...लेकिन उन्हें हमेशा दूसरे पक्ष की रजामंदी का इंतजार करना पड़ता है।

इसे भी पढ़े:- सलमान की शादी पर चौंकाने वाला सच आया सामने

आखिर फिर सलमान ने थामा कैटरीना का हाथ!

...जब सलमान ने सबके सामने रणबीर को जड़ दिया था जोरदार थप्पड़

दरअसल दबंग खान रिएलटी शो ‘सा रे गा मा पा’ पर अपनी आने वाली फिल्म ‘सुल्तान’ का प्रचार करने आए थे। इस दौरान प्रतियोगी जगप्रीत बाजवा ने उनसे अच्छे जीवनसाथी को लेकर राय मांगी। टीवी शो द्वारा जारी किए गए बयान के मुताबिक सलमान ने कहा, “जगप्रीत तुमने गलत इंसान को निशाना बनाया है। मैं हमेशा से इस मामले में बदकिस्मत रहा हूं, लेकिन इस मामले में लोगों की मुझे लेकर धारणा बिलकुल गलत है।“

सलमान ने मजाकिया लहजे में कहा, “मैं दरअसल शादी के लिए बेताब हूं और मुझे हमेशा ही दूसरे पक्ष की रजामंदी का इंतजार करना पड़ा है। मर्दों को इस मामले में कुछ नहीं कहना होता...महिलाएं ही हैं जो सबकुछ तय करती हैं।“

शो में मेंटर की भूमिका निभा रहे गायक मिका सिंह ने इस मौके पर कहा, “मैं सलमान भाई का बहुत बड़ा फैन हूं और उनके नक्शे कदम पर ही चलूंगा। जब भाई शादी करेंगे..मैं भी उस साल ही शादी कर लूंगा।“ ‘सा रे गा मा पा’ का यह विशेष एपिसोड रविवार 26 जून को जी टीवी पर प्रसारित होगा।

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement