Tuesday, December 24, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. रितिक और टाइगर से किस मामले में पीछे हैं सलमान खान, जानिए

रितिक और टाइगर से किस मामले में पीछे हैं सलमान खान, जानिए

सलमान खान ने अभिनय से दुनियाभर के लोगों को अपना दिवाना बनाया है। सलमान बखूबी जानते हैं कि वह अपने फैंस को किस तरह से खुश रख सकते हैं।

India TV Entertainment Desk
Published : May 21, 2016 13:26 IST
salman
salman

मुंबई: बॉलीवुड के दबंग सलमान खान ने अभिनय से दुनियाभर के लोगों को अपना दिवाना बनाया है। सलमान बखूबी जानते हैं कि वह अपने फैंस को किस तरह से खुश रख सकते हैं। लेकिन जब बात आती है डांस की तो इसमें दबंग खान का हाथ थोड़ा तंग है। दरअसल सलमान खान 4 साल बाद आगामी इंटरनेशनल इंडियन फिल्म एकेडमी (आईआईएफए) पुरस्कार समारोह में प्रस्तुति देने जा रहे सलमान खान का कहना है कि वह रितिक रोशन और टाइगर श्रॉफ के जैसा नृत्य नहीं कर सकते हैं। इस बार आईफा पुरस्कार स्पेन के मैड्रिड में आयोजित किया जाएगा। यह 23 से 26 जून तक चलेगा।

इसे भी पढ़े:- महाराष्ट्र के सीएम ने इस खास काम के लिए सलमान को चुना

सलमान ने आईफा पुरस्कार के एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, “मैंने अभी तक इसमें प्रस्तुति के बारे में नहीं सोचा है। लेकिन रितिक और टाइगर जैसे नृत्य की हमसे उम्मीद ना करें। अपने व्यस्त कार्यक्रम के चलते सलमान पूर्व में समारोह में शामिल नहीं हो सके हैं। उन्होंने बताया, “मैं एक के बाद एक फिल्म कर रहा हूं। ऐसे में इसमें शामिल नहीं हो सका।“

‘बजरंगी भाईजान’ के अभिनेता पूरा मैड्रिड शहर घूमने को लेकर उत्साहित हैं। उन्होंने बताया, “मैं मैड्रिड घूमने और काफी प्यार फैलाने को लेकर उत्साहित हूं।“ संवाददाता सम्मेलन में सलमान ने मीत ब्रदस के साथ किक फिल्म का गीत ‘हैंगओवर’ की कुछ पंक्तियां भी गाई।

अभिनेता अनिल कपूर भी सलमान के आईफा में आने और उनके साथ बेहतर समय व्यतीत करने का इंतजार कर रहे हैं। उन्होंने बताया, “यह साल सलमान खान का है। वह कुछ समय के बाद आईफा जा रहे हैं। हमने मस्ती की है लेकिन उतना नहीं जितना सलमान के वहां होने से होती है।“

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement