नई दिल्ली: हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में #MeToo मूवमेंट शुरू होते ही कई शॉकिंग नाम सामने आए हैं। नाना पाटेकर, आलोक नाथ, रजत कपूर, विकास बहल और साजिद खान जैसे कई दिग्गजों पर सेक्शुअल हरैसमेंट का आरोप लगा है। सलमान के पिता सलीम खान ने सोशल मीडिया पर इस मुद्दे पर अपनी राय रखी है।
दिग्गज लेखक सलीम खान महिलाओं के पक्ष में आए हैं। उन्होंने यह भी कहा कि वो शर्मसार हैं कि लोग आरोपी के लिए हमदर्दी रख रहे हैं।
सलीम ने अपने ट्विटर अकाउंट पर लिखा है- वो सिर्फ इस बात से बचाव कर रहे हैं कि इतना लेट क्यों? उन्हें बता दूं देरी हमेशा कभी ना होने से बेहतर है। आदमी पहाड़ से गिर कर खड़ा हो सकता है लेकिन अपनी नजरों से गिरकर नहीं।
हाल ही में सलमान खान ने ट्विटर पर अपने पिता सलीम खान की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा था- “My daddy the hamsommest!”
सलमान खान से जब एक इवेंट के दौरान पूछा गया तो उन्होंने कहा वो इस केस के बारे में पूरी तरह से नही जानते हैं।