Thursday, December 26, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. कटरीना के सुपरस्टारडम का 'प्रेम' कनेक्शन, ग्लैमर गर्ल कटरीना कैफ की 20 कहानियां

कटरीना के सुपरस्टारडम का 'प्रेम' कनेक्शन, ग्लैमर गर्ल कटरीना कैफ की 20 कहानियां

सलमान संग कैटरीना की क्यूट सी लव स्टोरी आज भी उनके फैंन्स की जुबान पर रहती है। अगर दोनों की मुहब्बत मशहूर हुई तो उनका ब्रेकअप भी बॉलीवुड की बिग ब्रेकिंग बनी। लेकिन सलमान संग कटरीना की दूरियों और नजदीकियां का किस्सा आज भी जारी है।

Written by: India TV Entertainment Desk
Updated : August 03, 2018 19:25 IST
सलमान-कटरीना
सलमान-कटरीना

कटरीना का जिक्र आते ही जेहन में एक बला की खूबसूरत और कामयाब एक्ट्रेस की तस्वीर उभरती है। आज की तारीख में कटरीना आमिर खान के साथ फिल्म कर रही हैं, शाहरुख खान के साथ काम कर रही हैं, और अब तो एक बार फिर कटरीना को सलमान खान का साथ मिल गया है। सलमान ने अपनी चर्चित फिल्म भारत में कटरीना का स्वैग से स्वागत किया है। कटरीना को कभी ठीक से हिंदी बोलनी नहीं आती थी लेकिन आज वो बॉलीवुड की टॉप क्लास एक्ट्रेस हैं। कटरीना के ये मुकाम यूं ही नहीं मिला, इसके पीछे कटरीना की मेहनत, किस्मत, प्यार और ब्रेकअप की दिलचस्प कहानियां हैं, किन गौर करने वाली बात ये है कि कटरीना की कहानी में किसी ना किसी तरह से सलमान की मौजूदगी जरूर मिलती है।

कटरीना कैफ के हुस्न-ओ-अदा के जितने दीवाने हैंउतने ही आफसाने भी हैं । सिनेमा के परदे पर कटरीना के कमाल को देख सिनेमा प्रेमियों का दिल बाग बाग हो जाता है । और अगर साथ में सलमान खान होतो फिर क्या कहने। सलमान संग कटरीना की कमेस्ट्री देखते बनती है। भारत फिल्म में एक बार फिर सलमान और कटरीना की जोड़ी का जलवा दिखने वाला है। अली अब्बास जफर के डायरेक्शन में बन रही इस फिल्म में प्रियंका चोपड़ा के बाहर होने के बाद अब उनकी जगह कटरीना कैफ ने ले ली है।

{img-99212}

सलमान खान ने भी अपनी फिल्म भारत में कटरीना का स्वैग से स्वागत किया है। खबर है कि भारत फिल्म में कटरीना कैफ की एंट्री के बाद सलमान खुश हैं। भारत फिल्म में बतौर लीड एक्ट्रेस कटरीना की दस्तक को सबसे पहले फिल्म के डायरेक्टर अली अब्बास जफर ने ही साझा कियाऔर फिर सलमान खान ने भी ट्विटर पर अपनी खुशी को इजहार करने में देर नहीं लगाई।

फिल्मी परदे पर कटरीना और सलमान के रोमांस का अपना रंग हैरियल लाइफ में भी इनकी नजदीकियां सुर्खियां बटोरती हैं उनके फैन्स एक अरसे से दोनों को दूल्हा-दुल्हन बनते देखना चाहते हैं ऐसे में उन्हें सलमान-कटरीना के इस रैंप वॉक से जरुर तसल्ली मिली होगी। फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा के फैशन शो में जब दूल्हा-दुल्हन की पोशाक पहन कर सलमान और कटरीना रैंप पर आए वहां मौजूद लोगों ने सीटियां बजा कर दोनों का स्वागत किया। मनीष मल्होत्रा के लिए सलमान और कटरीना शोस्टॉपर बने थे।

{img-93837}

भारत फिल्म की शूटिंग शुरु हो चुकी है। जल्द ही कटरीना भी फिल्म की शूटिंग में शामिल हो जाएंगी। भारत फिल्म के अलावा बॉलीवुड की दो और बड़ी फिल्मों में काम कर रही हैं कटरीना। आने वाले दिनों में कटरीना शाहरुख खान के साथ फिल्म जीरो में जलवा दिखाने वाली हैंतो आमिर खान के साथ ठग्स ऑफ हिंदुस्तान में अपने रुप का जादू जगाने वाली हैं । आए दिन कटरीना इन दोनों फिल्मों से जुड़े वीडियो भी शेयर करती रहती हैं। ठग्स ऑफ हिंदुस्तान में कटरीना आमिर खान के अपोजिट काम कर रही हैंठग्स ऑफ हिंदुस्तान फिल्म कितनी बड़ी है इसका अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते हैं कि इस फिल्म के जरिए पहली बार अमिताभ और आमिर बिग स्क्रीन पर एक साथ नजर आने वाले हैं।

ऐसा पहली बार नहीं हैजब कटरीना आमिर खान या शाहरुख खान के साथ स्क्रीन शेयर करने वाली हैं । आमिर के साथ इससे पहले भी धूम मचा चुकी हैं कटरीना। वहीं शाहरुख के साथ भी कटरीना इससे पहले साल 2012 में आई फिल्म जब तक है जान में जलवा दिखा चुकी हैं रही बात सलमान खान की तो सलमान से तो कटरीना का किस्मत कनेक्शन है । फिल्मी दुनिया का इतिहास गवाह हैसलमान-और कटरीना जब भी साथ साथ सिल्वर स्क्रीन पर आए हैं फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर बंपर कलेक्शन का रिकॉर्ड बनाया है।

कुछ दिनों पहले सलमान खान के दबंग टूअर में कटरीना भी सलमान के साथ अमेरिका में थीं। डलासअटलांटा शिकागोलॉस एंजिल्स जैसे शहरों में कटरीना ने अपने हिट गानों पर स्टेज परफॉर्मेंस दिया । सलमान के दबंग टूअर में उनके साथ जैकलिन फर्नांडीजसोनाक्षी सिन्हागुरु रंधवाडेजी शाह और मनीष पॉल थे । ऐसी खबरे आई थीं कि इस टूअर के लिए कटरीना को 12 करोड़ रुपए ऑफर किया गया थावहीं वहीं जैकलीन और सोनाक्षी को 8 करोड़ रुपए दिए गए थे। कटरीना के बड़े पैकेज की वजह सलमान खान संग कटरीना की कमेस्ट्री को बताया गया थाजो फिल्मी परदे के इतर स्टेज पर भी देखते बनती है ।

कटरीना कैफ और सलमान खान की जोड़ी बॉलीवुड की सुपरहिट जोड़ी है। फिल्म दर फिल्म इस जोड़ी का जादू बॉक्स ऑफिस पर भी चलता है। लेकिन एक वक्त ऐसा भी थाजब दोनों के फिल्मी किरदारों पर भी असल जिंदगी का अक्श नजर आता था। कहते तो यहां तक हैं कि कटरीना और सलमान एक दूजे के होने का फैसला कर लिया थालेकिन वक्त तो जैसे ये गवारा नहीं था।

सलमान संग कैटरीना की क्यूट सी लव स्टोरी आज भी उनके फैंन्स की जुबान पर रहती है। अगर दोनों की मुहब्बत मशहूर हुई तो उनका ब्रेकअप भी बॉलीवुड की बिग ब्रेकिंग बनी। लेकिन सलमान संग कटरीना की दूरियों और नजदीकियां का किस्सा आज भी जारी है।

रिश्तों की अजब पहेली है सलमान और कटरीना के बीच । लेकिन उतना मुश्किल भी नहीं कि समझ में ना आए । ये किस्सा तब से शुरु होता है जब साल 2002 में लंदन से मुंबई आई थीं कटरीना। 19 साल की कटरीना बॉलीवुड में अपनी किस्मत आजमाने आई थीं ।

कटरीना के करियार की शुरुआत मॉडलिंग से हुई। 2002 में ही पहली फिल्म मिल गई कैजाद गुस्ताद की बुम ।  उस फिल्म में कटरीना सुपरमॉडल के किरदार में थी  लेकिन तमाम बोल्ड सीन के बावजूद न फिल्म चली और ना ही कटरीना करियर । लेकिन कटरीना ने मुंबई में जमे रहने का फैसला किया । लेकिन उस वक्त सलमान से उनकी पहचान तक नहीं थी ।

कटरीना की सलमान से दोस्ती का जरिया बनी अलवीरा खान । सलमान की बहन अलवीरा से कटरीना की मुलाकात एक जिम में हुई थी । ये बात 2003-4 के बीच की है  तब कटरीना की कोई खास फ्रेंड सर्किल नहीं थी अलवीरा से मुलाकात के बाद दोनों की दोस्ती जम गई । लेकिन सलमान से मुलाकात अभी बाकी थी । वो मुलाकात हुई खान परिवार की एक पार्टी में, जिसमें कटरीना अलवीरा के बुलावे पर शरीक हुईं  उस पार्टी में अलवीरा ने न सिर्फ कैटरीना को सलमान से इंट्रोड्यूस कराया बल्कि ये भी कहा कि कटरीना मैंने प्यार क्यूं किया की हीरोइन हो सकती है  कटरीना खूबसूरत तो थी हीं  सलमान को भी बहन का आइडिया भा गया ।

मैंने प्यार क्यों किया सलमान के छोटे भाई सुहैल खान प्रोड्यूस कर रहे थे । रोमांटिक कॉमेडी के लिए कटरीना सलमान को तो जंच गई  लेकिन डाइरेक्टर डेविड धवन की मुहर अभी बाकी थी साथ ही ये भी देखना था कि कैटरीना को फिल्मी डांस के लटके-झटके आते भी हैं या नहीं । सलमान चाहते तो उसी वक्त किसी डांस नंबर पर कटरीना का स्क्रीन टेस्ट ले सकते थे  लेकिन सलमान को ये आइडिया पंसद नहीं आया  डांस टेस्ट के लिए सलमान ने रखी पार्टी जिसमें कटरीना ने वहां मौजूद दूसरी लड़कियों के साथ डांस किया और इस तरह कटरीना बन गईं सलमान की हीरोइन।

सलमान की हीरोइन बनने के साथ कटरीन खान परिवार का हिस्सा भी बन गई  बहन अलवीरा से दोस्ती तो थी ही सलमान की मां और पिता को भी कटरीना अच्छी लगी  कटरीना अब अक्सर उनके घर आती जाती देखी जाने लगी  वो चाहे खान परिवार की कोई दावत हो या कोई और मौका- कटरीना की मौजूदगी हर जगह होती सलमान से मुहब्बत के चर्चे इसी दौर में शुरु हुएकटरीना खान परिवार की एक और होम प्रोडक्शन फिल्म पार्टनर की हीरोइन बनीइस फिल्म में कैटरीना सलमान की जगह गोविंदा की हीरोइन थी  ये फिल्म भी हिट रही और कैटरीना खान परिवार का लकी चार्म बन गई  इतनी करीब कि कैटरीना जहां भी जाती, खान परिवार का कोई न कोई सदस्य उनके साथ जरूर होता कभी सलमान के भाई-बहन तो तो कभी सलमान के बॉडीगार्ड शेरा कटरीना के साथ साए की तरह रहते थे।

28 सितंबर 2007 को सलमान काले हिरण के शिकार मामले में जेल गए  तब सबकी नजरें कटरीना पर थी कटरीना सलमान से मिलने जोधपुर गईं  उस दिन कटरीना के लिए ये छिपाना मुश्किल था कि सलमान से उन्हें मुहब्बत नहीं  चेहरे पर उदासी और मायूसी की लकीरें साफ बता रही थीं  कटरीना ने ये बात कुबूल भी की  लेकिन प्यार की गाड़ी महज चार साल में ही हिचकोले खाने लगी। सलमान और कटरीना में ब्रेकअप हो गया इसी दौरान खबर ये आई कि कैटरीना ने फिल्म वीर में काम करने से मना कर दिया था। तब सलमान ने कैट से मिलते जुलते चेहरे वाली जरीन खान को साइन किया इसी तरह दबंग का आइटम नंबर को भी कटरीना ने ना कह दियाजो बाद में मलाइका अरोड़ा ने किया।

सलमान से कैटरीना की नाराजगी पर कई तरह की बातें कही सुनी जाती है। ये भी कहा गया कि सलमान शुरु में कटरीना पर दबाव देते थे कि वो विवेक ओबेराय और जॉन अब्राहम जैसे हीरो के साथ काम नहीं करे, जिनके साथ उनकी नहीं पटती ।  लेकिन कटरीना नहीं मानी।

ये बात शायद सलमान को नागवार गुजरी । जॉन के साथ कटरीना दोबारा तो नजर नहीं आईं लेकिन अजब प्रेम की गजब कहानी और राजनीति जैसी फिल्मों की कामयाबी के बाद कटरीना का नाम रणबीर कपूर के साथ जोड़ा जाने लगा ।

कहते हैं कि रणबीर कपूर और कटरीना का प्यार फिल्म राजनीति के दौरान शुरु हुआ था। फिल्म के सेट पर दोनों को अक्सर साथ साथ वक्त बिताया करते थे। वो 2010 का साल थाजब भोपाल में फिल्म की शूटिंग चल रही थी। एक तरफ कटरीना का सलमान से ब्रेकअप हुआ थावहीं दूसरी तरफ रणबीर कपूर भी दीपिका पादुकोण से दूरी बना ली थी। ऐसे में दोनों दिलजलों के दिल एक दूजे के लिए धड़कना शुरु कर दियालंबे वक्त तक प्यार में रहते बाद दोनों ने शादी का भी फैसला कर लिया थालेकिन वक्त को जैसे कटरीना का ये रिश्ता भी मंजूर ना था। कटरीना की फिल्में एक के बाद एक फ्लॉप होने चली गईवहीं रणबीर कपूर की फिल्में भी कुछ खास नहीं कर पा रही थी । ऐसे में करियर में मिलती नाकामी के चलते रणबीर कपूर से कटरीना के रिश्ते तल्ख होते चले गएसाथ ही कहा जाता है कि रणबीर के मम्मी-पापा ऋषि कपूर और नीतू कपूर को कटरीना पसंद नहीं थालिहाजा साल 2016 में दोनों ऑफीशियली एक दूसरे से अलग हो गए।

2015-16 में कटरीना की फैंटमफितूर और बार बार देखो जैसी बड़ी फिल्में बुरी तरह फ्लॉप हो गईं। कटरीना के इस बुरे दौर में एक बार फिर उनका साथ देने आगे आए सलमान खान । सलमान ने उन्हे अपनी फिल्म टाइगर जिंदा है की हीरोइन बनाया फिल्म सुपर डूपर हिट साबित हुईऔर सलमान की सोहबत में एक बार फिर कटरीना का फिल्मी करियर पटरी पर लौट आया।

कटरीना कैफ ने हाल ही में बॉलीवुड में अपने 15 साल पूरे किए हैं। सात समंदर पार इंग्लैंड से हिंदुस्तान आकर बॉलीवुड में अपनी ब्यूटी का डंका बजाने वाली कटरीना के डांस के दीवानों की भी कमी नहीं है। बॉलीवुड के एक से बढ़ एक आइटम नंबर कटरीना के नाम हैं, लेकिन कहा जाता है कि एक वक्त ऐसा भी थाजब कटरीना को ठीक से नांचना भी नहीं आता थाऔर आज कटरीना के डांसिंग स्किल का कोई जवाब नहीं है। आखिर कैसे हुआ कटरीना का कायापलटआईए ये भी जान लेते हैं।

कटरीना के हुस्न और अदा के अवाला उनका डांसिंग स्क्रील भी लोगों को अपना मुरीद बना लेता है। हिंदी सिनेमा में ऐसे आइटम नंबर्स की कमी नहींजिन्हें कटरीना ने अपने दमदार डांस से यागदार बना दिया है। लेकिन एक वक्त ऐसा भी था जब कटरीना को डांस में जीरो माना जाता था । यहां तक कि सलमान खान से भी कहा गया था कटरीना को कमर मटकाना नहीं आता है। इस बात का खुलासा खुद कटरीना ने रानी मुखर्जी के साथ अपनी हिचकी पर बात करते हुए किया था।

दरअसल अपने फिल्मी करियर की शुरूआत में कटरीना वेंकटेश की तेलुगु फिल्म कर रही थी जिसे राजू सुंदरम कोरियोग्राफ कर रहे थे। राजू को कटरीना का डांस देखकर अच्छा नहीं लगा थाऔर कुछ दिनों बाद जब राजू ने सलमान से ये बात बताई। राजू की ये बात कैटरीना को लग गईइसके बाद कटरीना ने बेस्ट डांसर बनने की कसम ली।

तब सुनील दर्शन और धर्मेश दर्शन की सलाह पर कैटरीना ने वीरू कृष्णा से डांस सीखा और रोजाना घंटो रिहर्सल के बाद जल्द ही बॉलीवुड की बेस्ट डांसर हीरोइन बन गईं ।

वो कटरीना के डांसिंग स्किल का कमाल हैजो बॉलीवुड का सबसे महंगे गानों में से एक धूम 3 के इस गीत को कटरीना पर फिल्माया गया। कहा जाता है कि इस गाने को परदे तक पहुंचाने में 5 करोड़ की लागत लगी थी। हवा में एरोबिक्स टाइप का डांस करते आमिर और कटरीना ने इस गाने में अपने जिमनास्ट स्किल्स का मुजाहिरा किया था। इस गाने को शूट करने के लिए अमेरिका से करीब 200 जिमनास्टों को बुलाया गया था। लगातार 20 दिनों तक के कड़े रिहर्सल के बाद जा कर शूट हो पाया था ये गाना ।

साल 2012 में आई फिल्म अग्निपथ के इस आइटम सॉन्ग को शूट करने में कटरीना के पसीने छूट गए थे। इस गीत की शूटिंग पूरे 7 दिन चली थी। 5 वें दिन से तो कटरीना के पैरों से खून तक निकलने लगा था। क्योंकि इस गीत में कटरीना को पत्थरों पर नंगे पांव डांस करना था । कहते हैं कि इस गाने को फिल्माते वक्त कटरीना दोहरी मुश्किलों का सामना कर रही थी। एक तो उन्हें पत्थरों पर नंगे पांव डांस करना थाउपर से उन्हें संजय दत्त के सामने नांचना था। कटरीना के सामने मुश्किल ये भी थी कि सॉन्ग शूटिंग के दौरान संजय उनकी तरफ ठीक से देख भी नहीं पाते थे। दरअसल संजय दत्त कटरीना को तब से जानते हैं जब वो 18 साल की हुआ करती थीं । इस बात का खुलासा खुद कटरीना ने अपने एक इंटरव्यू के दौरान किया था।

खबर है कि अब तक की सबसे बड़ी डांसिंग फिल्म में नजर आने वाली हैं कटरीना। उस फिल्म में कटीरीना वरुण धवन के साथ रुपहले परदे पर अपने डांस का जलवा दिखाएंगी। वरुण के साथ कटरीना ने अभी तक किसी भी फिल्म में काम नहीं किया है। दावा किया जा रहा है कि ये फिल्म हिंदु्स्तान की सबसे बड़ी डांसिंग फिल्म होने वाली है। ABCD सीरीज की इस फिल्म को रेमो डिसूजा डायरेक्टर करने वाले हैं ।

कटरीना फिर से फॉर्म में लौट आई हैं। टाइगर सीरिज की दूसरी फिल्म टाइगर जिंदा है में कटरीना के एक्शन अवतार ने खूब वाहवाही बंटोरी है। वहीं आने वाले दिनों में शाहरूख खान के साथ जीरो में जलवा दिखाएंगी तो आमिर के साथ ठग्स ऑफ हिंदुस्तान जैसी बड़ी फिल्म भी कटरीना का कमाल दिखने वाला है। वहीं सलमान संग भरत फिल्म में वापसी के साथ ही उनकी दोस्ती भी नजदीकी के नए दौर में पहुंच चुकी हैं।

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement