Sunday, January 05, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. संजय लीला भंसाली के साथ काम करने पर बोले सलमान खान

संजय लीला भंसाली के साथ काम करने पर बोले सलमान खान

सलमान खान इन दिनों अपनी आगामी फिल्मों की तैयारियों में काफी व्यस्त हैं। इसी बीच हाल ही में खबर आई है कि सलमान अब जल्द ही एक बार फिर फिल्मकार संजय लीला भंसाली के निर्देशन में बनने वाली फिल्म में नजर आ सकते हैं। लेकिन...

India TV Entertainment Desk
Updated : June 06, 2017 14:14 IST
salman
salman

मुंबई: बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान इन दिनों अपनी आगामी फिल्मों की तैयारियों में काफी व्यस्त हैं। इसी बीच हाल ही में खबर आई है कि सलमान अब जल्द ही एक बार फिर फिल्मकार संजय लीला भंसाली के निर्देशन में बनने वाली फिल्म में नजर आ सकते हैं। लेकिन अब दबंग खान ने चुप्पी तोड़ते हुए सोमवार को इन अफवाहों का खंडन किया है। इन्हें लेकर सलमान का कहना है कि वह भंसाली की फिल्म में काम नहीं कर रहे हैं। लेकिन उनका यह भी कहना है कि अगर भंसाली कुछ सोचते हैं तो वह उनके साथ काम के लिए तैयार हैं।

यह पूछे जाने पर कि क्या वह भंसाली की फिल्म में काम कर रहे हैं? इस पर सलमान ने संवाददाताओं से कहा, "यह अफवाह है। घबराएं नहीं। हालांकि, इसके बाद अगर उनके पास कोई विचार है तो मैं तैयार हूं।" वैसे सलमान खान इससे पहले भंसाली के साथ फिल्म 'खामोशी' और 'हम दिल चुके सनम' जैसी फिल्मों में भी काम कर चुके हैं।

गौरतलब है कि सलमान इन दिनों अपनी आगामी फिल्म 'ट्यूबलाइट' के प्रमोशन में व्यस्त हैं। यह फिल्म ईद के खास मौके पर 23 जून को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही हैं। इस फिल्म के अलावा वह ‘टाइगर जिंदा है’ में भी नजर वाले हैं। OMG! इस अभिनेता को लेकर मां करीना के घर पहुंचीं सारा

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement