Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. 'हर दिल जो प्यार करेगा' गाना सुनते हुए सलमान खान कर रहे हैं स्केचिंग, शेयर किया प्यारा सा वीडियो

'हर दिल जो प्यार करेगा' गाना सुनते हुए सलमान खान कर रहे हैं स्केचिंग, शेयर किया प्यारा सा वीडियो

भारत की सक्सेस से दबंग खान सलमान इन दिनों इतने ज्यादा खुश हैं कि वह सोशल मीडिया के जरिए अपने फैंस के कॉन्टैक्ट में हमेशा रहते हैं।

Written by: India TV Entertainment Desk
Updated : July 02, 2019 7:18 IST
सलमान खान
सलमान खान

भारत की सक्सेस से दबंग खान सलमान खान इन दिनों इतने ज्यादा खुश हैं कि वह सोशल मीडिया के जरिए अपने फैंस के कॉन्टैक्ट में हमेशा रहते हैं। सलमान खान इन दिनों क्या कर रहे हैं वह हर एक बात की जानकारी सोशल मीडिया पर शेयर करना भूलते नहीं है। सलमान खान ने अभी तक सोशल मीडिया पर जितनी भी की है सभी ने धमाल मचा दिया है और एक बार फिर से सलमान ने स्केचिंग करते हुए वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में सबसे खास बात यह है कि सलमान खान इस वीडियो में स्केचिंग करते हुए नजर आ रहे हैं और बैकग्राउंग में सलमान की ही फिल्म 'हर दिल जो प्यार करेगा'' का गाना बज रहा है। आपको बता दें कि सलमान की फिल्म हर दिल जो प्यार करेगा 2000 में रिलीज हुई थी और इस फिल्म में सलमान के साथ प्रीति जिंटा और रानी मुखर्जी मुख्य किरदार में थे। बता दें कि शेयर के कुछ घंटे के अंदर ही सलमान की इस वीडियो पर 3 लाख 48 हजार 365 है।

हाल ही में सलमान ने अपनी सोशल मीडिया अकाउंट से अभी तक कई दिलचस्प वीडियो शेयर किया है वीडियो में सलमान बंदर को प्लास्टिक की बोतल से पानी पिलाते नजर आ रहे हैं सिर्फ इतना ही नहीं जब सलमान बंदर को पानी या खाने को दे रहे हैं तब बंदर बहुत ही प्यार से उनकी तरफ बढ़ता है और जब वह अपना हाथ हटाते हैं तब गुस्सा होने लगता है। सलमान खान की इस वीडियो को 2 लाख 87 हजार 3सौ 45 लोग देख चुके हैं। आपको बता दें कि सलमान ने इस वीडियो को शेयर करते हुए प्यारा सा कैप्शन लिखा है- 'सलमान ने लिखा है कि हमारा बजरंगी भाईजान प्लास्टिक की बोतल से पानी पीता है'।

सोशल मीडिया पर सलमान खान काफी एक्टिव रहते हैं और अपने फैंस के लिए अक्सर फोटोज और वीडियोज शेयर करते रहते हैं। ऐसे में सलमान खान ने फिर एक वीडियो शेयर किया है जिसे फैंस काफी पसंद कर रहे हैं। वीडियो में सलमान खान से ज्यादा फोकस एक मासूम पर किया गया है। दरअसल सलमान ने जो वीडियो शेयर किया है उसमें एक बच्ची मराठी और हिंदी में बोल रही है। 36 सेकेंड के इस वीडियो में एक बच्ची भारत की आजादी की कहानी बता रही है। बच्ची भगत सिंह से लेकर रानी लक्ष्मीबाई तक का नाम लेती नजर आ रही है। सलमान खान ने वीडियो को शेयर करने के साथ ही कैप्शन लिखा है- 'बच्चे बच्चे में भारत।'

वीडियो में सलमान खान लाल रंग के शॉर्ट्स और हरे रंग की टी शर्ट पहने नजर आ रहे हैं। वीडियो में हवा के चलते आवाज काफी साफ नहीं है लेकिन वीडियो के बीच में ही बच्ची कहती है- 'जहां डाल डाल पर सोने की चिड़िया करती बसेरा वो भारत देश है मेरा।' बच्ची की बात खत्म होने के साथ ही सलमान खुद को रोक नहीं पाते हैं और ताली बजाने लगते हैं।  इस वीडियो पर फैंस के बहुत अच्छे रिएक्शन्स आ रहे हैं। सभी बच्ची की जमकर तारीफ कर रहे हैं।

वहीं वर्कफ्रंट की बात करें तो हाल ही में सलमान खान की फिल्म भारत ने बॉक्स ऑफिस पर झंडा लहराया है। फिल्म में सलमान के साथ कटरीना कैफ लीड रोल में थीं। वहीं तबू, सुनील ग्रोवर, नोरा फतेही, दिशा पाटनी, जैकी श्रॉफ को भी दर्शकों ने पसंद किया।

बता दें कि सलमान खान की अपकमिंग फिल्म दंबग 3 की शूटिंग जारी है। इसके साथ ही संजय लीला भंसाली के साथ फिल्म इंशाअल्लाह की घोषणा हो चुकी है। फिल्म में सलमान के साथ आलिया भट्ट नजर आएंगी।

Also Read:

ज़ायरा वसीम के बॉलीवुड छोड़ने के फैसले से हैरान हैं 'दंगल' के निर्देशक नितेश तिवारी, दिया ये बयान

ज़ायरा वसीम के बॉलीवुड छोड़ने पर तनुश्री दत्ता का बयान आया सामने, किया 'दंगल' गर्ल का सपोर्ट

सुष्मिता सेन और रोहमन के ब्रेकअप की खबर निकली झूठी, एक्ट्रेस ने फोटो शेयर कर बोला- 'आई लव यू'

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement