Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. सलमान खान ने दिहाड़ी मजदूरों को दिया राशन, पहले अकाउंट में भेज चुके हैं रुपये

सलमान खान ने दिहाड़ी मजदूरों को दिया राशन, पहले अकाउंट में भेज चुके हैं रुपये

सलमान खान लॉकडाउन में अपने परिवार के साथ पनवेल फार्महाउस में समय बिता रहे हैं। वह दिहाड़ी मजदूरों की मदद के लिए कई काम कर रहे हैं।

Written by: India TV Entertainment Desk
Updated : April 11, 2020 7:03 IST
salman khan
Image Source : INSTAGRAM सलमान खान

कोरोना वायरस महामारी का सबसे ज्यादा असर दिहाड़ी मजदूरों पर पड़ रहा है। इस महामारी की वजह से उन्हे खाने और रहने को लेकर कई परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इन लोगों की मदद के लिए बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान आगे आए हैं। सलमान के दोस्त बाब सिद्दीकी ने सोशल मीडिया पर जानकारी दी है कि सलमान खान ने लॉकडाउन से प्रभावित मजदूरों को राशन दिया है।

उन्होंने दूसरे ट्वीट में लिखा-सलमान खान कोरोना वायरस के खिलाफ जंग में हमारे साथ जुड़ने के लिए शुक्रिया और और सुनिश्चित कर रहे हैं कि कोई भी भूखा ना सोए!

फैन्स सलमान खान की इस कदम के लिए तारीफ कर रहे हैं। इस ट्वीट को शेयर करके सब सलमान पर गर्व महसूस कर रहे हैं और उनकी तारीफ कर रहे हैं।

आपको बता दें सलमान खान मजदूरों की मदद के लिए उनके अकाउंट में पैसे भी ट्रांसफर करवाने वाले हैं। FWICE के जनरल सेक्रेटरी अशोक दुबे ने इस पहल की सराहना करते हुए कंफर्म किया, 'सलमान खान ने 25 हजार कर्मियों की डिटेल्स मांगी थी। हमें 19 हजार मेंबर कर्मचारियों की डिटेल्स मिल गई हैं।

सलमान खान के मैनेजर जॉडी पटेल ने बताया था कि सलमान को लगता है कि ये संकट की स्थिति जल्दी खत्म नहीं होने वाली, इसलिए वो अगले महीने दोबारा जरूरतमंदों की मदद करेंगे और इसी तरह तीसरे महीने भी रोजमर्रा की जरूरतों के लिए पैसे ट्रांसफर करेंगे।

सलमान खान इस समय मुंबई के गैलेक्सी अपार्टमेंट की जगह पनवेल फार्महाउस में रह रहे हैं। वह सोशल मीडिया क जरिए लोगों को कोरोना वायरस के प्रति जागरुक भी कर रहे हैं।

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement