मुंबई: सुपरस्टार सलमान खान फिल्म 'प्रेम रत घन पायो' के प्रदर्शन के साथ अपना जलवा बिखेरने को तैयार हैं। वहीं उनकी आगामी फिल्म के नए गीत 'जलते दीये' में दर्शकों को लुभाने के लिए 7,000 दीयों का इस्तेमाल किया गया। बयान के मुताबिक, शूटिंग के दौरान दीयों को जलाने और जलाए रखने के लिए प्रोडक्शन टीम में 150 लोगों को लिया गया। यह गीत बुधवार को प्रदर्शित हुआ।
फिल्म के एक प्रवक्ता ने एक बयान में कहा, "सूरज (बड़जात्या) ने गीत को शाही अंदाज में लाने के लिए व्यापक उपाए किए, दीयों को जलाए रखने के लिए लगभग 150 कर्मचारी मौजूद थे।"
ये भी पढ़ें- जानिए कैटरीना कैफ ने सलमान खान के साथ दोबारा काम करने पर क्या कहा
'प्रेम रत धन पायो' से 16 साल बाद एक बार फिर सलमान और बड़जात्या साथ आए हैं। फिल्म में सोनम कपूर, नील नितिन मुकेश और अनुपम खेर भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं।
फिल्म रोशनी के त्योहार दीपावली के एक दिन बाद, 12 नवंबर को प्रदर्शित हो रही है। नीचे देखिए वीडियो-