नई दिल्ली: लगभग एक दशक के बाद सलमान खान और सूरज बड़जात्या की जोड़ी एक बार फिर से दर्शकों के सामने आ रही है। इनकी आगामी फिल्म 'प्रेम रतन धन पायो' का ट्रेलर का 1 अक्टूबर को रिलीज किया जा चुका है।
फिल्म दिवाली के मौके पर 12 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी। दिवाली के त्योहार के साथ-साथ लोगों के बीच सलमान की इस फिल्म की भी काफी चर्चा है। फिल्म का पोस्टर लोगों के बीच पहले ही लोकप्रिय हो चुका था फिर इसके ट्रेलर ने भी लोगों में उत्सुकता को और अधिक बढ़ा दिया। फिल्म में सलमान खान के अलावा सोनम कपूर, नील नितिन मुकेश और अनुपम खेर भी मुख्य भूमिका में दिखाई देंगे।
फिल्म का ट्रेलर रिलीज होने के बाद इसकी कहानी को लेकर कई अटकलें लगाई जा रही थीं। लेकिन 2 अक्टूबर को कहानी का प्लॉट जारी कर इन सभी अटकलों पर विराम लगा दिया गया है। और इससे एक बात तो साबित है कि फिल्म लोगों की सोच से काफी परे है।
इसे भी पढ़े:- जब पसीने-पसीने हुए सलमान खान 'प्रेम रतन…' के ट्रेलर लॉन्च पर
फिल्म में सलमान का एक बार फिर से 'प्रेम' नाम का किरदार दिखाया गया है। फिल्म में वह "स्टेज पर होने वाली रामलीला में राम का किरदार निभाते हैं और इस काम से उन्हें जितने भी पैसे मिलते है उन्हें वह समाज सेवा करने में लगा देते है। सोनम कपूर को फिल्म में एक राजकुमारी के किरदार में देखाया गया है जो समाज सेवा करने में काफी आगे रहती हैं। इसी दौरान सलमान और सेनम की मुलाकात होती सोनम, सलमान के व्यक्तित्व से बहुत प्रभावित होती है। इसी कारण वह सलमान से मिलने की इच्छा जाहिर करती हैं। सलमान उनसे मिलते हैं और दोनों ही एक-दूसरे के कामों की तारिफ करते हैं।
इसे भी पढ़े:- 10 अक्टूबर को रिलीज़ होगा 'प्रेम रतन धन पायो' का म्यूज़िक
फिल्म की आगे की कहानी पारिवारिक रिश्तों और भावनों से भरी है। जिसमें लोगों की मदद करने और अच्छी भावना रखने वाला प्रेम कुछ बुरे लोगों की साजिशों का सामना करता है।
अगली स्लाइड में देखें फिल्म का ट्रेलर:-