Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. सलमान खान की 'प्रेम रतन..' का ट्रेलर आउट: देखिए फिल्म के वन-लाइनर डायलॉग्स

सलमान खान की 'प्रेम रतन..' का ट्रेलर आउट: देखिए फिल्म के वन-लाइनर डायलॉग्स

नई दिल्ली: आखिरकार सलमान खान की फिल्म ‘प्रेम रतन धन पायो’ का ट्रेलर जारी हो गया है और हां आपके पसंदीदा किरदारों में से एक मतलब 'प्रेम' यहां ग्रैंड वापसी कर रहे हैं। फिल्म के

India TV Entertainment Desk
Updated : October 02, 2015 15:31 IST
सलमान खान की 'प्रेम...
सलमान खान की 'प्रेम रतन..'का ट्रेलर आउट: देखिए फिल्म के बेस्ट डायलॉग्स

नई दिल्ली: आखिरकार सलमान खान की फिल्म ‘प्रेम रतन धन पायो’ का ट्रेलर जारी हो गया है और हां आपके पसंदीदा किरदारों में से एक मतलब 'प्रेम' यहां ग्रैंड वापसी कर रहे हैं। फिल्म के ट्रेलर की शुरुआत राजस्थान के खूबसूरत लोकेशन्स से होती है और धीरे से इसमें सलमान खान की आवाज शामिल होती है। "मैं वापस आ गया", कहकर सलमान अपने 'प्रेम' के किरदार की वापसी का ऐलान करते हैं।

सलमान की पहली ही झलक से दर्शकों का उत्साह बढ़ना तो तया है क्योंकि उनके इसी अवतार के दीदार का सभी को बेसब्री से इंतजार था। इस बार सोनम कपूर फिल्म के लिए सूरज बड़जातिया की पसंद हैं और वो अपने किरदार को अपनी चंचलता से जीवंत करती हैं। सलमान खान के साथ उनकी केमेस्ट्री देखने लायक है।

ये भी पढ़ें- बजंरगी भाईजान के बाद 'प्रेम रतन धन पायो' देख रोए आमिर खान

अनुपम खेर, स्वारा भास्कर, गुस्सैल नील नितिन मुकेश और दीपक डोब्रियाल से भी हम रुबरू होते हैं। ट्रेलर के अंत में सूरज सस्पेंस छोड़ जाते हैं वो भी सलमान के ही किरदार पर। इसमें कोई दो राय नहीं है कि फिल्म सुपरहिट होगी क्योंकि इसकी शैली पारिवारिक है और परिवारिक भावनाओं जैसे लड़ाई-झगडा, प्यार-तकरार को केंद्रित करती है।

फिल्म 12 नवम्बर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी लेकिन ट्रेलर देख उस तारीख का इंतजार नहीं होता। फिल्म के ट्रेलर से हमने कुछ डायलॉग निकाले हैं जिनके जल्द ही लोगों के बीच लोकप्रिय होने की उम्मीदें है।

नीचे पढ़िए डायलॉग्स-

मैं वापस आ गया, मैं वापस आ गया- सही मायने में ये फिल्म की बेस्ट लाइन्स कही जा सकती हैं। 'हम साथ-साथ है' के बाद कई अभिनेताओं ने 'प्रेम' के किरदार को निभाया लेकिन सलमान खान का कोई सानी नही हैं। उनकी वापसी का इंतजार तो उनके सभी फैंस को था।

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement