नई दिल्ली- सलमान खान की ‘प्रेम रतन धन पायो’ ने आखिरकार बॉक्स ऑफिस पर 400 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है। सूरज बड़जात्या की फिल्म ने अपने तीसरे वीकेंड तक 206.63 करोड़ का नेट बिजनेस किया था। और इसी के साथ ये ‘हैपी न्यू इयर’ के लाइफटाइम कलेक्शन के आगे निकल गई है।
ये भी पढ़ें- सलमान की 'प्रेम रतन..' ने तोड़ा शाहरुख की 'हैपी न्यू ईयर' का रिकॉर्ड
मंगलवार को फिल्म समीक्षक और बिजनेस विशेषज्ञ तरण आदर्श ने सोशल मीडिया ट्विटर के जरिए बताया कि फिल्म ने तीसरे सोमवार तक 207.4 करोड़ का नेट (305 करोड़ ग्रॉस) बिजनेस कर लिया है।
वहीं विदेश से फिल्म ने 93.7 करोड़ का ग्रॉस बिजनेस कर लिया है। “प्रेम रतन धन पायो आज 400 करोड़ रुपए ग्रॉस का आंकड़ा पार करने वाली है। भारत से सोमवार तक कमाए 207.4 करोड़ नेट (305 करोड़ ग्रॉस) + ओवरसीज 93.7 करोड़ ग्रॉस. कुल 398.7 करोड़।”, तरण आदर्श ने अपने ट्विटर अकाउंट पर लिखा।
रिपोर्ट्स की माने तो जैसा तरण ने कहा था वैसा ही हुआ है। फिल्म ने मंगलवार के कलेक्शन के साथ 400 करोड़ ग्रॉस कलेक्शन का आंकड़ा पार कर लिया है। प्रेम रतन धन पायो ऐसा करने वाली पांचवी फिल्म बन गई है। आमिर खान की 3 इडियट्स और शाहरुख खान की हैपी न्यू ईयर के लाइफटाइम ग्रॉस कलेक्शन को इसने पीछे छोड़ दिया है।
नीचे लिस्ट में जानिए बॉलीवुड की बड़ी फिल्मों के लाइफटाइम ग्रॉस कलेक्शन के बारे में-
आमिर खान की पीके ने इस श्रेणी में नंबर एक स्थान हासिल किया है। फिल्म ने 792 करोड़ का ग्रॉस बिजनेस किया था। सलमान खान की बजरंगी भाईजान 626 करोड़ के ग्रॉस कलेक्शन के साथ दूसरे पायदान पर बरकरार है। आमिर खान की ही धूम 3 ने भी ताबड़तोड़ 542 करोड़ का कलेक्शन कर तीसरा स्थान प्राप्त किया था।
शाहरुख की सुपरहिट फिल्म चेन्नई एक्सप्रेस (422 करोड़) ने भी शानदार कमाई कर चौथा स्थान हासिल किया है।