नई दिल्ली: बॉलीवुड स्टार सलमान खान इन दिनों दबंग 3 की शूटिंग में बिजी हैं। लेकिन अपने भांजे यानि बहन आर्पिता खान के बेटे आहिल के लिए समय निकाल ही लेते हैं। हाल में ही सलमान ने एक वीडियो शेयर किया। जिसमें वह आहिल के साथ मस्ती करते हुए नजर आ रहे हैं।
इस वीडियो को शेयर कर सलमान ने लिखा, 'आहिल और योहान ने बीन बैग मोमेंट को रीक्रिएट किया।'
इस वीडियो की बात की जाए तो आहिल एक बीन बैग पर बैठे दिख रहे हैं। वहीं सलमान खान दूसरे बीन बैग पर बैठे हैं। योहान, आहिल वाले बीन बैग पर गिरते हैं। फिर आहिल, सलमान के बीन बैग पर गिरते नजर आए। जिसके बाद सलमान भी बीन बैग से हट जाते है।
यह वीडियो सोशल मीडिया मे काफी वायरल हो रहा है। इसके साथ ही इस वीडियो को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं।
सलमान खान इन दिनों सोशल मीडिया में काफी एक्टिव रहते हैं। वह रोजाना कुछ न कुछ शेयर करते रहते है। अपने भांजे आहिल के साथ के कई वीडियो सलमान खान शेयर कर चुके है।
ये भी पढ़ें-
कंगना रनौत और जर्नलिस्ट के बीच हुई कॉन्ट्रोवर्सी पर बोले अक्षय कुमार, कहा सबको मीडिया की...