Saturday, January 11, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. सलमान खान ने कहा- मेरे हाथ में नहीं है किसी को बिग बॉस का प्रतियोगी बनाना

सलमान खान ने कहा- मेरे हाथ में नहीं है किसी को बिग बॉस का प्रतियोगी बनाना

मेरे पास कई फोन आते हैं, लेकिन मैं उन्हें बताता हूं कि प्रतिभागियों को चुनने में मेरी कोई भूमिका नहीं है।" 

Written by: India TV Entertainment Desk
Published : September 05, 2018 21:56 IST
salman khan
Image Source : YOGEN SHAH salman khan

पणजी: रियलिटी शो 'बिग बॉस' के चौथे संस्करण से शो की मेजबानी कर रहे सुपर स्टार सलमान खान का कहना है कि विवादित रियटिली शो में भाग लेने के इच्छुक लोग अक्सर उन्हें फोन करते हैं और वह उन्हें बताते हैं कि वह किसी प्रतिभागी को नहीं चुनते हैं। शो में तनीशा मुखर्जी, अरमान कोहली और शमिता शेट्टी जैसे कलाकार भाग ले चुके हैं।

गोवा के विला मरीना में मंगलवार को सलमान ने संवाददाताओं से कहा, "मेरे पास कई फोन आते हैं, लेकिन मैं उन्हें बताता हूं कि प्रतिभागियों को चुनने में मेरी कोई भूमिका नहीं है।" 'बिग बॉस' के आगामी संस्करण में जोड़े भाग ले रहे हैं, जो एक घर में 100 दिनों तक कई कैमरों की निगरानी में रहेंगे।

सलमान ने कहा, "शो में मजेदार जोड़ियां आएंगी और इससे भी मजेदार हमारी क्रिएटिव टीम के लोग हैं, जो कोशिश करेंगे कि जोड़ों का अलगाव हो। इसलिए जोड़ियां कितनी भी योजना बनाएं या खुसर-फुसर करें, उनके पास हर समय माइक्रोफोन भी रहेगा। सब कुछ सुना जा सकता है। वहां 24 घंटे कैमरे चलते हैं और उन पर निगरानी रखने वाले लोग तीन शिफ्टों में काम करते हैं।"

उनके साथ किसी सह-मेजबान के होने के सवाल पर सलमान ने आईएएनएस से कहा, "नहीं।" यद्यपि उन्होंने यह बात साझा की कि उनकी दोस्त और कई फिल्मों में उनके साथ काम कर चुकीं कैटरीना कैफ इस शो की मेजबानी के बारे में क्या सोचती हैं।

'टाइगर जिंदा है' के बाद 'भारत' में कैटरीना के साथ फिर काम कर रहे सलमान ने कहा, "उन्होंने पूछा कि इस बार इसमें जोड़ियां हैं, मैंने कहा कि हां, तो उन्होंने कहा कि उन्हें यह करना चाहिए। आप बिना तैयारी के करिए, मैं पटकथा के अनुसार करूंगी। पुरस्कार के बारे में पूछने पर उन्होंने कहा कि वह बराबर बांट लेंगे।"

'बिग बॉस' के 12वें संस्करण का प्रसारण 16 सितंबर से 'कलर्स' चैनल पर होगा। पसंदीदा प्रतिभागी पूछने पर उन्होंने कहा, "कई लोग हैं। जो लोग सबसे बाद तक शो में रहे, उनके पास कोई काम नहीं है। कमजोरियों को खत्म कर अपनी मजबूती को विकसित करने वाले लोग अच्छा काम कर रहे हैं।"

उन्होंने हालांकि 'बिग बॉस 8' के विजेता गौतम गुलाटी की प्रशंसा की। उन्होंने कहा, "गौतम पहले दो सप्ताह में पिछड़ गए थे और उसके बाद, उन्होंने सब कुछ पलटते हुए 'बिग बॉस' जीता, जो सराहनीय है।"

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement