मुंबई: सलमान खान और कटरीना कैफ की फिल्म 'टाइगर जिंदा है' बॉक्स ऑफिस पर हर बीतते दिन के साथ नए झंडे गाड़ती जा रही है। इसी कड़ी में फिल्म अपनी रिलीज के नौवें दिन ही 300 करोड़ रुपये की दहलीज पर पहुंच गई। रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म ने गुरुवार तक घरेलू सिनेमाघरों से 206.04 करोड़ और विदेशों से 79.84 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया था जबकि शुक्रवार को इसने भारत में 217 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई कर ली थी। इस तरह देखा जाए तो सलमान की यह फिल्म 10 दिन से भी कम समय में कुल मिलाकर 300 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर सकती है।
शुक्रवार को 'टाइगर जिंदा है' ने भारत में कुल मिलाकर 11.56 करोड़ रुपये की कमाई की थी। इस तरह इस फिल्म ने अभी तक भारतीय बॉक्स ऑफिस पर कुल मिलाकर 217.60 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है। ट्रेड ऐनालिस्ट तरण आदर्श के मुताबिक फिल्म ने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर पिछले शुक्रवार को 34.10 करोड़, शनिवार को 35.30 करोड़, रविवार को 45.53 करोड़, सोमवार को 36.54 करोड़, मंगलवार को 21.60 करोड़, बुधवार को 17.55 करोड़ और गुरुवार को 15.42 करोड़ रुपये कमा लिए हैं। ट्वीट के मुताबिक इस तरह फिल्म ने भारत में कुल 206.04 करोड़ रुपये की कमाई की है।
इस फिल्म के 100 करोड़ क्लब में शामिल होते ही सलमान खान ऐसे पहले बॉलीवुड अभिनेता बन गए हैं जिनकी 12 फिल्में 100 करोड़ क्लब में शामिल है। यही नहीं, सलमान की यह फिल्म साल 2017 के सोमवार को सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई हैं। ‘टाइगर जिंदा है’ में सलमान खान के अलावा कटरीना कैफ, परेश रावल, गिरीश कर्नाड और अंगद बेदी अहम भूमिकाओं में नजर आ रहे हैं। फिल्म का निर्देशन अली अब्बास जफर ने किया है।