नई दिल्ली: बॉलीवुड के दबंग सलमान खान इन दिनों अपनी आगामी फिल्म 'सुल्तान' की शूटिंग में काफी व्यस्त हैं। इन दिनों वह इस फिल्म की शूटिंग उत्तर प्रदेश के मोरना में कर रहे हैं। यहां उन्होंने बुद्धवार को शूटिंग शुरु कर दी है। मोरना में सलमान की एक झलक पाने को उनके फैंस बेताब रहते हैं। हालांकि कड़ी सुरक्षा में फिल्म की शूटिंग की जा रही है जिसकी वजह से पहले दिन फैंस को बिना सलमान को देखे ही वापस लौटना पड़ा। सुल्तान की पूरी कहानी के बारे में तो कुछ नहीं कहा जा सकता, लेकिन सुल्तान से जो डायलॉग सुनने को मिल उससे फिल्म की कहानी काफी हद तक साफ हो रही है। सुल्तान को जलनिगम का रिश्वतखोर कर्मचारी दिखाया गया है जो किसी एक ताने की वजह से रिश्वतखोर सुल्तान से पहलवान बन जाता है।इसे भी पढ़े:- पहली बार खलनायक बनेंगे दबंग खान, इन फिल्मों से करेंगे नेगेटिव रोल की शुरुआतदरअसल मुजफ्फर नगर के मोरना ब्लॉक में चल रही 'सुल्तान' की शूटिंग में सलमान खान को एक रिश्वतखोर कर्मचारी का किरदार निभाना है। फिल्म में हरियाणा के रेवाड़ी के एक गांव में जमनिगम का दफ्तर बनाया गया है। इस दफ्तर में सुल्तान बने सलमान खान बैठे हुए नजर आएंगे। सलमान इसमें पूरी तरह से रिश्वतखोर बने दिख रहे हैं जो हर काम के लिए पैसे लेता है। इसमें सलमान पुराने जमाने का स्कूटर भी चलाते हुए नजर आएंगे। एक सीन में सलमान अपने दफ्तर के बाहर गड्डे में गिरे ट्रैक्टर को भी अपनी ताकत से निकाल देता है।फिल्म के सीन में सुल्तान के बाद गांव का एक किसान अपने किसी काम के लिए सुल्तान के दफ्तर में पहुंचता हैं। लेकिन सुल्तान उसका काम करने के लिए 10 लाख रुपए की मांग करता है।अगली स्लाइड में जानिए कैसे किसने सुल्तान को बनाया पहलवान:- जब व्यक्ति पैसे लेकर पहुंचता है तो उसके साथ उसका बेटा भी होता है। ग्रामीण का बच्चा यह सब देखकर कहता है, भगवान से डरो सुल्तान, तुम गरीबों से भी रिश्वत लेते हो। तुम्हें इसका फल यहीं भुगतना पड़ेगा। बच्चे की यह बातें सुल्तान को इस तरह से चुभ जाती हैं कि वह अपनी नौकरी छोड़कर पहलवान बन जाता है।इसके बाद की कहानी किसी को भी बताने की जरूरत नहीं है। आगे सभी जानते हैं कि क्या होता है। फिल्म में सलमान के साथ अनुष्का शर्मा भी मुख्य किरदार में नजर आएंगी।