Tuesday, January 07, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. सलमान खान को पसंद आया 'मलंग' का ट्रेलर, मजेदार अंदाज में ट्विटर पर लिखी ये बात

सलमान खान को पसंद आया 'मलंग' का ट्रेलर, मजेदार अंदाज में ट्विटर पर लिखी ये बात

'मलंग' 7 फरवरी 2020 को रिलीज हो रही है। इसे 'एक विलेन', 'आशिकी 2' और 'मर्डर 2' जैसी फिल्में बना चुके मोहित सूरी ने डायरेक्ट किया है।

Written by: India TV Entertainment Desk
Updated : January 12, 2020 22:48 IST
salman khan malang trailer reaction
'मलंग' ट्रेलर पर सलमान खान का रिएक्शन

मुंबई: मल्टीस्टारर मूवी 'मलंग' का ट्रेलर रिलीज हो चुका है, जिसे दर्शकों का अच्छा रिस्पॉन्स  मिल रहा है। इस मूवी में आदित्य रॉय कपूर, दिशा पाटनी, अनिल कपूर और कुणाल खेमू नज़र आएंगे। इस ट्रेलर पर अब सुपरस्टार सलमान खान का रिएक्शन सामने आया है।

सलमान खान ने 'मलंग' का ट्रेलर ट्विटर पर शेयर करते हुए 'अंदाज अपना अपना' और अनिल कपूर की फिल्मों के फेमस डायलॉग्स को एक साथ जोड़ते हुए फनी रिएक्शन दिया है। उन्होंने कैप्शन में लिखा, 'उई मां... झक्कास ट्रेलर!'

Bigg Boss 13: शहनाज की हरकतों से नाराज हुए सलमान खान, सिद्धार्थ शुक्ला को दी संभलने की सलाह

ट्रेलर से पहले सभी कलाकारों के फर्स्ट लुक पोस्टर सामने आए थे, जिसे दर्शकों ने खूब पसंद किया। बता दें कि 'मलंग' 7 फरवरी 2020 को रिलीज हो रही है। इसे 'एक विलेन', 'आशिकी 2' और 'मर्डर 2' जैसी फिल्में बना चुके मोहित सूरी ने डायरेक्ट किया है। 

आदित्य हाल ही में मल्टी स्टारर फिल्म 'कलंक' में नजर आए थे, जिसमें उन्होंने आलिया के साथ काम किया। इसके अलावा ये दोनों 'सड़क 2' में भी नजर आएंगे।

सलमान खान की बात करें तो 'दबंग 3' की सफलता के बाद वो 'राधे' और 'कभी ईद कभी दिवाली' फिल्म में नज़र आएंगे। 

Latest Bollywood News

Related Video

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement