नई दिल्ली: पिछले कुछ दिनों से सलमान खान की सगाई की खबरें मीडिया में लगातार छाई हुई हैं। कहा जा रहा है कि ‘दबंग’ खान ने रोमानियन मॉडल लूलिया वंतूर से गुपचुप सगाई कर ली है और 2016 में वो शादी के बंधन में भी बंधने वाले हैं। लेकिन अब इन सब बातों से पर्दा उठ गया है। सलमान खान की बहन अर्पिता खान ने इन सब बातों को फालतू करार दिया हैं। उन्होंने सोशल मीडिया ट्विटर पर पोस्ट किया, “उन सब बातों को सच मानना जरूरी नहीं हैं जो आप अखबारों और वेहसाइट्स पर पढ़तें हो...सच में क्या फालतू की खबरें ये लोग लिखा करते हैं।”
ये भी पढ़ें- सलमान और सिल्वेस्टर दिखेंगे संग, लेकिन ‘सुल्तान’ में नहीं ‘दी एक्सपेंडिबल्स’ में
इससे पहले एक मनोरंजन वेबसाइट ने भी इन सभी बातों को महज अफवाह बोला था। सलमान खान के करीबी ने एक वेबसाइट को दिए गए इंटरव्यू में ये साफ कहा हैं, “सलमान खान की सगाई की खबरें बिल्कुल झूठी हैं। न ही उनकी सगाई हुई है और न ही वो शादी की तैयारी कर रहे हैं। लूलिया रोमानिया में हैं और सलमान काफी समय से उनसे मिलने भी नहीं गए हैं। वहीं लूलिया भी काफी समय से भारत नहीं आई हैं, तो दोनों की सगाई कैसे मुमकिन है?”
लूलिया और सलमान की सगाई की खबरें तब आई थी जब लूलिया के पीआर मैनेजर ने बुखारेस्ट में दिए अपने एक बयान में कहा था, “सलमान और लूलिया ने सगाई कर ली है और वे जल्द ही विवाह भी कर लेंगे, संभवत: 2016 में।”
वहीं कुछ समय पहले लूलिया के हाथ में एक अंगूठी देखी गई थी जिसको लेकर यह कयास लगाई जा रहे थे कि यह उनकी सगाई की अंगूठी है जो सलमान खान ने उन्हें पहनाई है।
लेकिन चाहे जो भी रहा हो, दोनों ने सगाई फिलहाल नहीं की है। सलमान फिल्म सुल्तान की शूटिंग में व्यस्त है और जल्द ही उनकी प्रेम रतन धन पायो भी सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है।