नई दिल्ली: बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान एक बार फिर कानूनी मुसीबत में फंस गए हैं। मुजफ्फरनगर की सीजीएम कोर्ट ने सलमान खान पर FIR दर्ज करने का ऑर्डर दिया है। सलमान खान पर हिंदू भावनाओं को ठेस पहुंचाने का आरोप लगा है।
दरअसल सलमान खान के बैनर तले बन रही फिल्म ‘लवरात्रि’ को लेकर सलमान खान के खिलाफ कोर्ट में याचिका दायर की गई थी। इस याचिका में सलमान पर आरोप लगा था कि वो इस तरह के फिल्म का नाम रखकर हिंदू समाज को नीचा दिखाने की कोशिश कर रहे हैं। लवरात्रि फिल्म उस वक्त रिलीज की जा रही है जब नवरात्रि का त्योहार है। इस फिल्म में भावनाओं का ठेस पहुंचाने और अश्लीलता फैलाने का आरोप लगा है।
6 सितंबर को ये याचिका सीजेएम कोर्ट में दी गई थी, कोर्ट ने अब इस मामले पर सलमान पर केस दर्ज करने का आदेश दिया है।
बता दें, लवरात्रि एक ऐसे लड़के की कहानी है जिसे नवरात्रि के गरबे के दौरान एक लड़की मिलती है और उसे उस लड़की से प्यार हो जाता है, उसे लड़की को इन्हीं नवरात्रि के 9 दिनों में पटाना है, इसलिए इस फिल्म का नाम लवरात्रि रखा गया है। लोगों को इस नाम से आपत्ति है, कई हिंदू संगठनों ने सलमान खान का पुतला भी फूंका है और फिल्म पर विरोध जताया है।
5 अक्टूबर को दशहरे के मौके पर यह फिल्म रिलीज होनी है, अभी तक फिल्म से जुड़े किसी भी सदस्य का कोई बयान नहीं आया है।