Saturday, January 11, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. लॉकडाउन में सलमान खान ने बॉलीवुड के स्पेशल आर्टिस्ट की मदद के लिए किया योगदान: रिपोर्ट

लॉकडाउन में सलमान खान ने बॉलीवुड के स्पेशल आर्टिस्ट की मदद के लिए किया योगदान: रिपोर्ट

सलमान खान ने कोरोना वायरस महामारी से लड़ने के लिए योगदान दिया है। अब वह स्पेशल आर्टिस्ट की मदद के लिए आगे आए हैं।

Written by: India TV Entertainment Desk
Updated : May 02, 2020 15:27 IST
salman khan helps to artist
Image Source : INSTAGRAM सलमान खान

कोरोना वायरस महामारी के चलते लॉकडाउन किया हुआ है। लॉकडाउन का सबसे ज्यादा असर दिहाड़ी मजदूरों पर पड़ा है। इन लोगों की मदद के लिए सलमान खान आगे आए हैं। उन्होंने 25000 आर्टिस्ट की मदद के लिए पहले योगदान दिया था। अब रिपोर्ट्स के मुताबिक सलमान ऑल इंडिया स्पेशल आर्टिस्ट एसोसिएशन के मेंबर्स की मदद के लिए आगे आए हैं। उन्होंने हर आर्टिस्ट को 3000 रुपये दिए हैं।

मिड डे की रिपोर्ट में आर्टिस्ट प्रवीण राणा ने बताया- कोई भी हमारे बारे में नहीं सोचता है लेकिन सलमान भाई इस मुश्किल समय में हमारे साथ खड़े हैं। हम यह सुनकर चौंक गए मंगलवार को हमारे अकाउंट में 3000 रुपये जमा कराए गए। कोई और एक्टर हमारी मदद के लिए आगे नहीं आया। प्रवीण ने फिल्म भारत में सलमान खान के साथ काम किया था। शूट के दौरान उन्होंने कहा था कि जब भी जरुरत हो तो मुझे बताना।

मिड डे की रिपोर्ट में एआईएसएए के एक और मेंबर शमीम अहमद के बारे में भी लिखा है। उन्होंने कहा- हमे रोजाना काम नहीं मिलता है। हम सलमान खान और फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने एंप्लॉई के शुक्रगुजार है जो हमारी राशन के लिए और आर्थिक रुप से मदद कर रहे हैं। हमे कहा गया है कि वह अगले महीने भी अकाउंट में पैसे ट्रांसफर करवाएंगे।

सलमान खान ने करीब 25000 दिहाड़ी मजदूरों की जरूरतों को 3 महीनों तक पूरा करने का बीड़ा उठाया है, इसके अलावा सलमान खान, सन सिटी के अंदर काम करने वाली महिलाओं की मदद के लिए भी आगे आए हैं, जो हर रोज मेहनत कर अपना घर चलाती हैं। ऐसी करीब 50 महिलाओं को राशन पानी और घर का सामान सलमान की तरफ से दिया जा रहा है।

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement