Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. जानिए कब रिलीज होगी सलमान खान की फिल्म 'टाइगर जिंदा है'

जानिए कब रिलीज होगी सलमान खान की फिल्म 'टाइगर जिंदा है'

यश राज फिल्मस ने सलमान खान के साथ बन रही अपनी फिल्म टाइगर जिंदा है और रानी मुखर्जी के अभिनय वाली फिल्म हिचकी की रिलीज की तारीख घोषित कर दी है।

Edited by: India TV Entertainment Desk
Updated : September 17, 2017 13:41 IST
tiger zinda hai
Image Source : PTI tiger zinda hai

मुंबई: यश राज फिल्मस ने सलमान खान के साथ बन रही अपनी फिल्म टाइगर जिंदा है 22 दिसंबर को और रानी मुखर्जी के अभिनय वाली फिल्म हिचकी अगले साल 28 फरवरी को सिनेमा घरों में रिलीज करने की घोषणा की है। टाइगर जिंदा है का निर्देशन अली अब्बास जफर ने किया है और यह एक था टाइगर फिल्म का सील है। इस फिल्म में सलमान खान और कैटरीना कैफ मुख्य किरदार हैं। फिल्म में दो जासूसों की कहानी दिखायी गयी है।

वर्ष 2014 में आयी मर्दानी फिल्म के बाद हिचकी रानी की प्रदर्शित होनी वाली पहली फिल्म होगी। इस फिल्म में एक महिला की एक प्रेरक कहानी है जो अपनी सबसे बड़ी कमजोरी को ताकत में बदलती है। इसका निर्देशन सिद्धार्थ पी मल्होत्रा कर रहे हैं।

निर्देशक दिबाकर बनर्जी के निर्देशन में बनी अर्जुन कपूर-परिणीति चोपड़ा के अभिनय वाली फिल्म संदीप और पिंकी फरार तीन अगस्त को प्रदर्शित होगी। इसके अलावा सुई धागा-मेड इन इंडिया फिल्म 28 सितंबर 2018 को प्रदर्शित होगी।

यश राज बैनर के तले बनने वाली ठग्स ऑफ हिन्दोस्तान फिल्म अगले साल सात नवंबर को प्रदर्शित होगी। इस फिल्म में मेगा स्टार अमिताभ बच्चन, आमिर खान, कैटरीना कैफ और फातिमा सना शेख मुख्य भूमिका में नजर आएंगे।

इसे भी पढ़ें-

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement