नई दिल्ली: बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान की अब तक की सबसे शानदार परफार्मेंस वाली फिल्म सुल्तान महज तीन दिन में ही 100 करोड़ का आंकड़ा छूती नजर आ रही है। ऐसा हम नहीं कह रहे बल्कि जाने माने फिल्म विश्लेषक तरन आदर्श का ऐसा अनुमान है कि फिल्म शुक्रवार तक आसानी से 100 करोड़ का बिजनेस कर लेगी। तरन के मुताबिक फिल्म ने दूसरे दिन भी अच्छा कारोबार किया है। आपको बता दें कि फिल्म ने पहले दिन की 40 करोड़ का कारोबार कर कई रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिए थे। गौरतलब है कि सलमान की फिल्मों ने ही बॉलीवुड में 100 करोड़ क्लब का ट्रेंड शुरू किया था, जिसे छूने के लिए हर फिल्म बेताब रहती है।फिल्म को हर कोई सराह रहा है:सलमान खान की फिल्म सुल्तान की हर कोई तारीफ कर रहा है, फिर वो चाहे फिल्म आलोचक हों या फिर सलमान के फैन। हर किसी का मानना है कि इस फिल्म में सलमान ने अपने करियर की सबसे अच्छी एक्टिंग की है। फिल्म के किरदार को जीने के लिए की गई उनकी मेहनत भी फिल्मी पर्दे पर साफ तौर पर देखी जा सकती है।इस फिल्म में सलमान ने हरियाणा के एक ऐसे पहलवान का किरदार निभाया है जो अपनी पहचान बनाने के लिए अखाड़े में उतरता है और फिर ओलंपिक मेडल जीतकर अपनी सफलता के झंडे गाड़ देता है। हालांकि सफलता के मद में उसे काफी कुछ खोना पड़ जाता है जिससे वो बुरी तरह टूटकर पहलवानी छोड़ देता है। लेकिन किस्मत उसे एक बार फिर से अखाड़े में उतरने को प्रेरित करती है, ताकि वो अपने खोए हुए कल को वापस पा सके। वो फिर से ‘सुल्तान’ बनकर अपने हुनर का लोहा मनवाता है और अपने उस खोए हुए प्यार (आरफा) को हासिल कर लेता है जिसकी वजह से वो पहलवानी छोड़ता है।अगली स्लाइड में पढ़ें कैसा रहा फिल्म का ओवरसीज बिजनेसअगर फिल्म सुल्तान के ओवरसीज बिजनेस की बात करें तो वहां पर भी फिल्म अच्छा कारोबार करती नजर आ रही है।